scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन

रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन
  • 1/7
एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वो ट्विटर पर रामायण की शूटिंग के दिलचस्प किस्से रोजाना शेयर कर रहे हैं. अब उन्होंने लंका दहन और जामवंत से जुड़ा किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है.
रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन
  • 2/7
सुनील वीडियो में कहते हैं- 'लंका दहन हनुमान जी ने किया था. इस एपिसोड में बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स थे. इस स्पेशल इफेक्ट के लिए सबसे पहले तो लंका को मिनिएचर बनाया गया. तीन-साढ़े, तीन फुट की हाइट के मॉडल बनाए गए. इसमें क्रोमा भी यूज हुआ. आप नोटिस करेंगे कि पूंछ जो थी वो लंबी भी होती है और छोटी भी होती है. तो एक रबड़ का बहुत लंबा और मोटे साइज का पाइप मंगाया गया. उस पाइप से पूंछ बनाई गई.'
रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन
  • 3/7
'लास्ट का जो शॉट था, जब हनुमान जी पानी में अपनी पूंछ बुझाते हैं तो वो शॉट बहुत ही कॉम्प्लीकेटेड था. क्योंकि पूंछ को बुझाना था, आग लगने का भी डर था. तो इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए किया गया. जब ये सीन पूरा हुआ था तो एंड रिजल्ट आप लोगों ने देखा कि कितना खूबसूरत था.'
Advertisement
रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन
  • 4/7
आगे सुनील ने कहा- 'जामवंत जी के साथ एक प्रैंक किया गया था. मैंने नहीं किया था, यूनिट के असिस्टेंट जो थे उन्होंने किया था. हुआ ये था कि जामवंत जी किसी वजह से आने में लेट हो गए थे.'
रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन
  • 5/7
'तो असिस्टेंट ने बोलना शुरू कर दिया कि जामवंत के रोल के लिए किसी और को ले लिया गया है. तो राज शेखर जी जो ये रोल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है मैं इतने समय से कर रहा हूं.'
रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन
  • 6/7
'तो उन्होंने कहा कि देखिए शक्ल का तो पता चलता नहीं है. मुंह लग जाता है उसके बाद पता नहीं चलता. इसलिए कोई और भी करेगा तो पता नहीं चलेगा. ये सुनकर राज शेखर जी थोड़े अपसेट हो गए. उन्होंने रामानंद सागर जी से जाकर बात की. तो सागर साहब ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है ये तुम्हारी टांग खींच रहे हैं.'
रामायण: पाइप से बनी हनुमान जी की पूंछ, जानें कैसे शूट हुआ था लंका दहन सीन
  • 7/7
आगे सुनील लहरी कहते हैं- 'खैर, मैं इतना कहूंगा कि जामवंत का रोल जिन्होंने किया वो कमाल है. इतनी गर्मी, इतनी लाइट्स में इस तरह का मेकअप करके, इस तरह का ड्रेस पहनकर शूट करना कोई मजाक नहीं है. हैट्स ऑफ.'
Advertisement
Advertisement