अभिनेता रितिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के 64वें जन्मदिन के लिए वर्ली के ब्लू सी में शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में रेखा, अमिताभ, श्रीदेवी, धर्मेंद्र सहित तमाम जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
पार्टी में रेखा अपने ही अंदाज में पहुंची.
पार्टी में रेखा का स्वागत करते राकेश रोशन.
मेहमानों का स्वागत करते राकेश रोशन, पिंकी रोशन और रितिक रोशन.
अमिताभ बच्चन के पार्टी में पहुंचते ही पार्टी का सारा फोकस उनकी तरफ हो गया, क्योंकि पार्टी में रेखा भी मौजूद थीं. रेखा और अमिताभ दोनों ही राकेश रोशन के बहुत अच्छे मित्र हैं.
कैमरे को पोज देते रितिक रोशन और सुजैन खान.
लंबे समय बाद अमिताभ और रेखा एक ही कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
अपने पिता राकेश रोशन के साथ कैमरे को पोज देते रितिक रोशन.
पार्टी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे शामिल हुए. राकेश रोशन और उनकी पत्नी ने सबका बहुत अच्छे से स्वागत किया.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी एक ही रंग के कपड़ों में पहुंचे.
पार्टी में जायद खान भी पहुंचे. मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाती सुजैन खान.
धर्मेंद्र भी राकेश रोशन की पार्टी में शामिल होने पहुंचे.
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ पार्टी में पहुंची.
जीतेंद्र भी पार्टी में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
गोल्डन और ब्लैक में शिल्पा बहुत खूबसूरत दिखीं.
श्रीदेवी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बहुत स्टाइलिश नजर आईं.
ब्लू सूट में राकेश रोशन को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे अनिल कपूर.
धर्मेंद्र भी राकेश रोशन के करीबी लोगों में हैं और इसलिए वह भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे.
राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1970 में फिल्म 'घर घर की कहानी' से की. 1970 से 1990 तक उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया और उनके बाद फिल्म निर्माण में आ गए.
अपने मस्त अंदाज में कैमरे को पोज देते ऋषि कपूर.
विवेक ओबरॉय अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा के साथ पार्टी में पहुंचे.
कैमरे को पोज देते जायद खान.