scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि

श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि
  • 1/7
दुनियाभर में श्रीदेवी के सैकड़ों फैन्स हैं लेकिन इन्ही में से एक हैं ओमप्रकाश मेहरा. श्रीदेवी को लेकर ये फैन इस कदर दीवाना है कि श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानता था. श्रीदेवी के निधन से आहत इस फैन ने पहले अपना सिर मुंडवाया और अब एक्ट्रेस के निधन पर उन्हें एक अनोखी श्रद्धांजलि दी है.
श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि
  • 2/7
श्रीदेवी को मन से अपनी पत्‍नी मानने वाले ओमप्रकाश मेहरा मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमप्रकाश ने 11 मार्च को श्रीदेवी को श्रद्धां‍जलि देने के लिए गुप्तेश्वर मंदिर में कन्या भोज का आयोजन किया. ओमप्रकाश ने करीब 51 लड़कियों के लिए कन्या भोज रखा था.
श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि
  • 3/7
श्‍योपुर के ददुनि गांव के रहने वाले ओमप्रकाश के दोस्त और इस गांव के पूर्व सरपंच कुंजबिहारी जाट ने कहा कि मेरे दोस्त ओमप्रकाश पिछले 22 साल से श्रीदेवी से प्यार करते थे. वह उन्हें पत्नी मानते थे इसलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की. श्रीदेवी के निधन के बाद उन्होंने श्रद्धांजलि के तौर पर 51 लड़कियों के लिए कन्या भोज का आयोजन किया.
Advertisement
श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि
  • 4/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमप्रकाश के एक दूसरे दोस्त बीपी रावत ने बताया कि उनके दोस्त ने 11 मार्च को गुप्तेश्वर मंदिर में कन्या भोज का आयोजन किया. उन्होंने आगे बताया कि ओमप्रकाश को श्रीदेवी से प्यार उस वक्त हुआ था जब वह स्टूडेंट थे. वह श्रीदेवी की फिल्में कई बार देखा करते थे. वह हमेशा उन्हें से ही शादी रचाने का सपना देखते रहे.'
श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि
  • 5/7
बता दें ओमप्रकाश ने अपने मां के देहांत पर सिर नहीं मुंडवाया था लेकिन श्रीदेवी की मौत का पता चलते ही शोक में डूबे ओमप्रकाश ने अपना सिर मुंडवा लिया.
श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि
  • 6/7
दुबई में 24 फरवरी को बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई थी. एक्ट्रेस एक शादी समारोह‍ में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं.
श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि
  • 7/7
इसके अलावा ओमप्रकाश श्रीदेवी को तीन हजार से ज्‍यादा ख़त भी लिख चुके हैं, मगर कभी उन्हें एक्ट्रेस से मिलने का मौका नहीं मिला.
Advertisement
Advertisement