scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी

श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 1/8
अफगानिस्तान भले ही युद्ध और आतंक से जूझता रहा हो, लेकिन यहां के लोग बॉलीवुड के दीवाने हैं. श्रीदेवी की भी अफगानिस्तान में बड़ी फैन फॉलोइंग थी. उनके निधन की खबर सुनकर अफगानी फैन्स में भी मातम छा गया था.
श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 2/8
फेसबुक पेज "Yadi Tu Kabul" के एडमिन शइम राही ने लिखा है, कुछ दिन पहले ही मैंने श्रीदेवी की फिल्म गुदा गवाह का पोस्टर शेयर किया था. मैं उनका फैन था और उनकी फिल्मों पर वीडियो क्ल‍िप बनाना चाहता था, लेकिन उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हो गया.
श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 3/8
श्रीदेवी की एक अन्य अफगानी महिला प्रशंसक खातोल अबाकी ने भी इसी तरह अपना दुख जाहिर किया. उनका कहना है, जब श्रीदेवी की फिल्म खुदा गवाह अफगानिस्तान में शूट हुई तो मैं उनकी फैन बन गई थी.' एक अन्य फैन ने भी काबुल के लोगों के साथ श्रीदेवी और उनकी फिल्म खुदा गवाह के समय की यादें शेयर कीं.
Advertisement
श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 4/8
dailyo के लिए लिखे एक लेख में सैयद रहीम ने बताया, जब काबुल में मिसाइलें और गोलाबारी होना आम बात थी, तब अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड एक्टर मजारी शरीफ आए थे. बाद में उन्होंने काबुल में खुदा गवाह की शूटिंग की. काबुल के कई हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग हुई.
श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 5/8
काबुल के अर्टल ब्रिज पर भी फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग हुई थी. श्रीदेवी इस ब्रिज पर शूटिंग के लिए कभी नहीं गईं, लेकिन वहां के स्थानीय लोगों में उनका जाना पहचाना नाम था. उनका नाम सुनते ही लोग खुश हो जाते थे.
श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 6/8
श्रीदेवी काबुल में शांति का प्रतीक बन गई थीं, क्योंकि उनकी फिल्म की शूटिंग लोगों का मनोरंजन करती थी. इस दौरान कई मिलिटेंट कमांडर्स रॉकेट फायर करना छोड़ देते थे.
श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 7/8
बता दें कि श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से निधन हो गया था. 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
श्रीदेवी का नाम सुनते ही अफगानी मिलिटेंट छोड़ देते थे गोलाबारी
  • 8/8
श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं.
Advertisement
Advertisement