बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रिया को बॉलीवुड सितारे, दोस्त और फैन्स बधाई दे रही हैं.
इस खास मौके पर रिया के खास दोस्त और बॉयफ्रेंड करण बलूनी की तरफ से भी उन्हें बर्थडे विश किया गया है.
करण बलूनी ने रिया को बर्थडे विश करते हुए कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, शुक्रिया मेरा साथ देने के लिए.'
इससे पहले रिया कपूर की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी उन्हें बर्थडे विश किया था. सोनम ने रिया की कई तस्वीरें भी शेयर की थी.
रिया कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए रिया कपूर को पार्टी स्टारटर बताया था. सोनम की स्वीरों में दोनों बहनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
पिता के स्टार होने के बावजूद रिया कपूर ने एक्टिंग को अपना करियर नहीं चुना. रिया ने फिल्म प्रोडक्शन में अपना करियर बनाया है.
रिया ने सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में बॉक्स ऑफिर पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.