एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कर रही हैं. फैंस को उनके करीबियों से एक्ट्रेस के सेहत की जानकारी मिलती रहती है. बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस लगातार सोनाली बेंद्रे की सलामती और जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं. लोगों के इसी सपोर्ट का उनके पति गोल्डी बहल ने धन्यवाद किया है.
उन्होंने ट्विटर पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है. गोल्डी ने ट्वीट कर लिखा- ''आप सभी का सोनाली को प्यार और सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद.. उनकी तबीयत स्थिर है और वे बिना किसी परेशानी के अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं. ये एक लंबी जर्नी है लेकिन हमने इसे पॉजिटिविटी के साथ शुरू किया है.''
सोनाली की हेल्थ अपडेट पर अक्सर उनकी ननद का भी बयान सामने आता है. कुछ दिन पहले उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि ''सोनाली पहले से बेहतर हैं. वह काफी स्ट्रॉन्ग हैं. ''
बता दें, न्यूयॉर्क में सोनाली के साथ उनके पति और बेटा रणवीर हैं. हाल ही में रणवीर की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वे काफी खुश नजर आ रहे थे. मां की बीमारी के बारे में जानकर सोनाली का बेटा काफी बदल गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी.
उन्होंने बेटे के नाम सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ''हमारे लिए अपने बेटे को ये बात बताना सबसे जरूरी था. हमने हमेशा उसे सारी बातें और सच बताया है. इस बार भी हमें यही करना था. मेरे बेटे ने कैंसर की खबर को बहुत संजीदगी से लिया. उसने मुझे इस मुश्किल वक्त से लड़ने का हौसला दिया. कई बार वो उल्टा किरदार निभाता है, जैसे वो मेरे पैरेंट्स की तरह हो.''
''इन दिनों मैं अपने बेटे रणवीर के साथ उसकी समर वकेशन बिता रही हूं. उसका पागलपन और सकारात्मक सोच मुझे ताकत देती है."
बता दें, सोनाली ने 4 जुलाई को एक इमोशनल पोस्ट के जरिए पहली बार अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.'