scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के एक ट्वीट ने बी-टाउन में खलबली मचा दी है. सोनाली ने खुद ट्वीट कर बताया है कि वो उन्हें कैंसर हुआ है. इन द‍िनों सोनाली न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. कैंसर की गंभीर बीमारी से सोनाली से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब ने ये जंग लड़ी है. इनमें कई स‍ितारों ने ये जंग जीत ली तो कई स‍ितारे इस जंग में हार गए. ये है कुछ यादगार कहान‍ियां.

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 2/8
मनीषा कोइराला:
नवंबर 2012 में मनीषा कोइराला को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. उस समय वह काठमांडू में थीं. मनीषा ने इस बीमारी के साथ पूरी ह‍िम्मत से जंग लड़ी और साल 2014 तक उन्होंने इससे पूरी तरह मुक्ति पा ली. मनीषा बालीवुड में दोबारा वापसी कर चुकी हैं. हाल ही में संजू फिल्म में संजय दत्त की मां नरग‍िस का शानदार किरदार न‍िभाया है.

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 3/8
लीजा रे:
हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं कनाडियन एक्ट्रेस लीजा रे भी साल 2009 में कैंसर से पीड़ित हो गई थीं. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और इलाज कर जंग जीत ली. लीजा रे ने भी अपने करियर की शुरुआत दोबारा की.

Advertisement
बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 4/8
मुमताज:
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज को साल 2000  में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. कैंसर के ख‍िलाफ मुमताज ने बहादुरी से जंग लड़ी. इन दि‍नों मुमताज अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं.

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 5/8
व‍िनोद खन्ना:
अप्रैल 2017 में बॉलीवुड के स्टार विनोद खन्ना की भी ब्लैडर कैंसर की वजह से मौत हुई. अंत‍िम द‍िनों में सामने आईं व‍िनोद खन्ना की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गईं थी.

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 6/8
राजेश खन्ना:
सुपरस्टार राजेश खन्ना ने फिल्म 'आनंद' में कैंसर पीड़ित युवक का किरदार निभाया था और रियल लाइफ में भी राजेश खन्ना की मौत कैंसर से ही हुई. मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 7/8
फिरोज़ खान:
'कुर्बानी' स्टार फिरोज खान की मौत भी कैंसर की वजह से हुई. साल 2008 में कैंसर से लड़ते-लड़ते बैंगलोर में 27 अप्रैल 2009 में एक्टर ने दुन‍िया से अलव‍िदा कह द‍िया था.
बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां
  • 8/8
अनुराग बासु:
साल 2004 में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बासु को ब्लड कैंसर हो गया था. हालांकि वह इससे हारे नहीं और पूरे 3 साल तक केमोथैरपी कर वापिस बॉलीवुड में लौटे. 
Advertisement
Advertisement