scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी

फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी
  • 1/7
सिंगापुर के सेंतोसा द्वीप में फिल्म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ की प्रीमियर में बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार की अगुवाई में फिल्म के कलाकार शामिल होंगे.
फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी
  • 2/7
अक्षय 3 अप्रैल को सेंतोसा द्वीप में होंगे. उनके साथ फिल्म के कलाकार रितेश देशमुख, आसीन, जॉन अब्राहम और मिथुन चक्रवर्ती भी होंगे.
फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी
  • 3/7
द्वीप पर स्थित रिसोर्ट वर्ल्ड सेंतोसा के अनुसार फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर रिसोर्ट के फेस्टिव ग्रैंड थिएटर में होगा. यह सितारों से भरा जगमगाता समारोह होगा.
Advertisement
फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी
  • 4/7
हाउसफुल-2 साजिद खान की नई कॉमेडी फ़िल्म है. उनकी पिछली फ़िल्म ‘हे बेबी’ और 'हाउसफुल' में शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी का संगीत लोकप्रिय हुआ था, लेकिन फिल्‍में खास सफल नहीं रहीं. साजिद खान ने इस बार परिवर्तन के तौर पर संगीत के लिये साजिद-वाजिद की जोड़ी को मौका दिया है.
फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी
  • 5/7
फिल्‍म में ’पाप्पा तो बैंड बजाएं’, एक कॉमिक टोन लिए मज़ेदार सा गीत है. साजिद खान की पिछली हाउसफुल में ’पापा जग जाएगा’ बहुत लोकप्रिय हुआ था. नई हाउसफुल में ’पापा’ उसकी अगली कड़ी तो है ही, इसके अलावा फ़िल्म में बहुत से ’पाप्पा’ धूम मचाने आ रहे हैं.
फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी
  • 6/7
पर्दे पर ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और बोमन ईरानी जैसे कलाकार, इस ’पाप्पा’ में मुख्य अभिनेताओं के साथ थिरकते नज़र आएंगे.
फिल्‍म ‘हाउसफुल 2- द डर्टी डजन’ के कुछ सीन | हिट जोड़ी
  • 7/7
'अनारकली डिस्को चली’ एलबम में एक आइटम गीत की ज़रूरत पूरा करने का हिस्सा है.
Advertisement
Advertisement