scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस दर्दनाक हादसे के बाद कैसे कायम रहेगा ईश्‍वर पर व‍िश्‍वास?

इस दर्दनाक हादसे के बाद कैसे कायम रहेगा ईश्‍वर पर व‍िश्‍वास?
  • 1/6
साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने स्टेज शोज के लिए फेमस सिंगर और वॉयलि‍न वाद‍क बालाभास्कर और उनका परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शि‍कार हो गया. मंगलवार तड़के हुई इस दुर्घटना में सिंगर की दो साल की बेटी की मौत हो गई.
इस दर्दनाक हादसे के बाद कैसे कायम रहेगा ईश्‍वर पर व‍िश्‍वास?
  • 2/6
बताया जा रहा है कि सिंगर और उनकी पत्नी की हालत भी गंभीर है, दोनों अस्पताल में भर्ती हैं.
इस दर्दनाक हादसे के बाद कैसे कायम रहेगा ईश्‍वर पर व‍िश्‍वास?
  • 3/6
ये हादसा तिरुअनंतपुरम के करीब पालीपुरम नाम के इलाके में हुआ. सिंगर अपनी पत्नी और बेटी के साथ त्रिसूर में एक मंदिर के दर्शन के लिए गया था और वापिस लौट रहा था. सबसे ज्‍यादा दुखदायी ये है कि शादी के 15 साल बाद बालाभास्कर के यहां बेटी जन्‍मी थी. अपने आंगन में आई इस खुशी के लिए वे और उनकी पत्‍नी ईश्‍वर का धन्‍यवाद करने मंदिर दर्शन के लिए गए थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.
Advertisement
इस दर्दनाक हादसे के बाद कैसे कायम रहेगा ईश्‍वर पर व‍िश्‍वास?
  • 4/6
दरअसल, मंदिर से लौटते वक्त उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से एक पेड़ से जा टकराई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. घायल अवस्था में इस परिवार को पेट्रोल यूनिट ने अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी बेटी को बचाया नहीं जा सका.
इस दर्दनाक हादसे के बाद कैसे कायम रहेगा ईश्‍वर पर व‍िश्‍वास?
  • 5/6
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के दौरान सिंगर ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे थे और बेटी उनकी गोद में थी. हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोटें लगी हैं.
इस दर्दनाक हादसे के बाद कैसे कायम रहेगा ईश्‍वर पर व‍िश्‍वास?
  • 6/6
बता दें कि बालाभास्कर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने फ्यूजन के लिए मशहूर हैं. वह अपने स्टेज शोज के लिए जाने जाते हैं. महज 12 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. दक्षि‍ण भारतीय संगीत के साथ वेस्टर्न म्यूजिक के साथ बनाए गए उनके कंपोजीशंस को लोगों का खूब प्यार मिला.
Advertisement
Advertisement