अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक गुड़गांव स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. ये दुखद समाचार मिलते ही अमिताभ बच्चन शूटिंग बीच में छोड़कर बुल्गारिया से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ राजन नंदा के अंतिम संस्कार के लिए श्वेता नंदा के घर पहुंचे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजन नंदा के निधन की खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन, बुल्गारिया से मुंबई के लिए निकल पड़े. बिग बी ने इस बात की जानकारी ब्लॉग पर दी.
राजन नंदा के निधन की खबर मिलने के बाद बच्चन और कपूर परिवार के सदस्य नंदा परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं.
बता दें कि ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर राजन नंदा की फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि दी. रिद्धिमा ने लिखा- "आप हमेशा लीजेंड थे और रहेंगे. आपको बहुत मिस करेंगे अंकल. RIP राजन अंकल." बता दें राजन नंदा Escorts ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे.
राजन नंदा के निधन की खबर मिलने के बाद से ही कई सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.