बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे दोनों ही सिल्वर स्क्रीन पर अपने शुरुआती दौर में हैं. हालांकि दोनों ही काबिल एक्टर हैं लेकिन दोनों के बीच एक बड़ा फर्क जरूर है. फर्क ये कि जहां अनन्या फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं वहीं सिद्धांत को यहां तक पहुंचने की लिए काफी हाथ-पैर मारने पड़े हैं. हाल ही मैं एक चैट शो पर जब अनन्या और सिद्धांत आमने सामने थे तो माहौल काफी दिलचस्प हो गया.
राजीव मसंद के चैट शो पर जब अनन्या पांडे ने ये कहा कि उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है तो सिद्धांत ने इसका काफी दिलचस्प जवाब दिया. उनका जवाब ऐसा था कि इसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया.
(इस तस्वीर में यूजर ने एलीट क्लास की लाइफस्टाइल और कॉमन लोगों की लाइफस्टाइल के चाय-कॉफी जैसे हिस्से को लेकर मीम बनाया है.)
सिद्धांत ने अनन्या को जवाब देते हुए कहा, "जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं." अब उनके इसी डायलॉग पर ढेरों मीम्स बन चुके हैं और वो इंटरनेट पर वायरल हैं.
(अनन्या पांडे की तस्वीर को एम्बेड करते हुए एक यूजर ने लिखा कि मोबाइल फोन को चार्ज करते हुए उसे कैरी करने को ही लोग स्ट्रगल का नाम दे देते हैं.)
न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेेने की बात को भी स्ट्रगल बताने वाला ये मीम भी अनन्या पांडे पर निशाना साधता है. ये मीम भी जमकर इंटरनेट पर वायरल है.
भारी कीमत में मिलने वाले एप्पल के वो एयरपॉड्स जो हर कोई नहीं खरीद पाता. उन्हें सस्ते दामों में खरीद लाने की बात को भी सिद्धांत चतुर्वेदी के इस मीम में स्ट्रगल बताया गया है.
रोजाना ऑफिस से घर और घर से ऑफिस जाने में होने वाली दिक्कतों को भी लोग स्ट्रगल का नाम दे दें तो क्या हो.
सिद्धांत के जवाब ने जहां लोगों को खूब एंटरटेन किया है वहीं एक बार फिर इंटरनेट पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर नई बहस छेड़ दी है.
(Image Source: Instagram)