चाहें बॉलीवुड एक्टर हो या फिर हॉलीवुड, या फिर कोई स्पोर्ट सेलिब्रिटी, सभी का ये सपना होता है कि वो दुबई जैसी खूबसूरत जगह में घर ले सकें. मगर ऐसी खुशनसीबी सभी की नहीं होती. बॉलीवुड में जहां सुपरस्टार शाहरुख खान का अपार्टमेंट दुबई में है वैसे ही हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बुर्ज खलीफा में फ्लैट लेकर सभी को चौंका दिया है. इसकी कीमत 15 करोड़ के करीब बताई जा रही है. लेकिन शर्लिन से पहले दुनिया के कई बड़े सेलिब्रिटीज ने आलीशान प्रॉपर्टी दुबई में बनाई है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.
शर्लिन चोपड़ा- हाल ही में बुर्ज खलीफा में ठिकाना बनाने वाले सेलिब्रिटीज में एक नया नाम जुड़ गया है. ये नाम है फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का. शर्लिन ने दुबई में रहने वाले एक दोस्त की सलाह पर बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट ले लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी साझा की है.
मैडोना- दुबई में लेजेंड्री सिंगर मैडोना ने काफी बड़े एरिया में एक हवेली ली है. इसकी कीमत काफी ज्यादा है और ये काफी बड़े एरिया में है. यहां पर मैडोना का अपना खुद का प्राइवेट बीच भी है.
शाहरुख खान- शाहरुख खान ने भी दुबई के पॉश इलाके जुमेरिआ (Jumeirah) में आलीशान विला खरीदा है. विला करीब 8500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और विला में 6 बेड रूम हैं. इसी के साथ दो गैराज और प्राइवेट बीच भी है.
ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली- हॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में शामिल ब्रैड पिट और एंजोलीना जोली की जोड़ी भी इस फहरिश्त में शामिल है. ब्रैड और एंजेलिना जोली ने साल 2007 में दुबई के एक वाटरफ्रंट (द वर्ल्ड) में प्राइवेट आइलैंड खरीदा था.
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन- इस बॉलीवुड कपल का एमिरेट्स हिल्स दुबई में एक विला है. जिसे उन्होंने 2013 में खरीदा था.
डेविड बेकहम, विक्टोरिया बेकहम- इन सुपरस्टार कपल ने साल 2009 में बुर्ज खलीफा में 5 मिलियन पाउंड्स में एक आलीशान अपॉर्टमेंट खरीदा था.
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी को साल 2010 में उनकी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर पति राज कुंद्रा ने दुबई के बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. मगर शिल्पा ने 2015 में ही अपार्टमेंट बेच दिया था. इसकी वजह ये थी कि अपार्टमेंट काफी छोटा था.