लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे वे बाहर की सर्विसेज लेने में असफल हैं. इसलिए कई सेलेब्स ऐसे हैं जो खुद ही अपना जुगाड़ निकाल रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अब अपने बेटे के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन गई हैं.
श्वेता ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे अपने बेटे रेयांश के बाल काटकर उन्हें स्टाइल कर रही हैं. ऐसा करते हुए श्वेता तिवारी की तस्वीरें छाई हुई हैं.
फोटो में देखें कैसे श्वेता तिवारी एक परफेक्ट हेयर स्टाइलिस्ट की तरह बेटे के बाल काट रही हैं. वहीं बाल कटवाते हुए चुपचाप बैठे रेयांश क्यूट लग रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने लिखा-Always be yourself, unless you can be a Barber💇♂️
इससे पहले टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने भी अपने बेटों के बाल काटे थे. बात करें श्वेता तिवारी की तो क्वारनटीन पीरियड में वे अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं.
अपने बेटे रेयांश कोहली और बेटी पलक तिवारी संग श्वेता टाइम स्पेंड करती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. इसके अलावा श्वेता का समय किताबें पढ़ने में निकलता है.
पिछले दिनों श्वेता तिवारी के भाई की शादी थी. एक्ट्रेस ने इस शादी में अपनी बेटी और बेटे संग जमकर एंजॉय किया था. श्वेता ने शादी में सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं.
मालूम हो, श्वेता तिवारी टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. उन्होंने वैसे तो कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें जिस शो ने घर घर में पॉपुलैरिटी दिलाई उसका नाम है- कसौटी जिंदगी की.
PHOTOS: INSTAGRAM