बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 15 फरवरी 2020 को अपने दूसरे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. शिल्पा सरोगेसी से दूसरी बार मां बनी हैं. शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और अब वह अपने घर पहुंच चुकी हैं.
बेटी के आने की खुशी में राज और शिल्पा ने एक छोटी सी पार्टी रखी थी. इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
इस खास मौके पर शिल्पा और राज कुंद्रा ने केक भी काटा जिस पर लिखा हुआ था- बेबी गर्ल. राज-शिल्पा का पूरा घर की बलून से सजा हुआ था. ये किसी एंटरटेनिंग इवेंट से कम नहीं लग रहा था.
दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खुशी जाहिर की है. शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि वो और राज पिछले 5 सालों से दूसरे बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे.
इसके अलावा शिल्पा ने कहा था कि उन्हें हमेशा से एक बेटी की चाहत थी. जब वो 21 साल की थी तब ही समीशा नाम सोच लिया था.
शिल्पा ने बताया था, जब मैंने निकम्मा साइन की और हंगामा के लिए अपनी डेट्स फिक्स की, तब मुझे ये खबर मिली की मैं और राज फरवरी में दोबारा पैरेंट्स बनने वाले हैं. तो मैंने और राज ने पूरे फरवरी के लिए अपने वर्क शेड्यूल को क्लियर कर लिया.
शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम 'शमिशा शेट्टी कुंद्रा' रखा है. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके अपने मां बनने के बारे में फैन्स को बताया था.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नंवबर 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनके पास एक बेटा है जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. वियान का जन्म 2012 में हुआ था.