रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल अपने लिए मिस्टर राइट ढूंढ रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में शहनाज की मदद करने के लिए जय भानुशाली और माही विज आएंगे. इस दौरान शहनाज ने बताया कि उनकी मां को कैसा दामाद और उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए.
शहनाज ने कहा- मेरे लिए कनाडा, अमेरिका से रिश्ते आए हैं. लेकिन मेरी मम्मी को नहीं पसंद आए. मैं लड़का सलेक्ट करते वक्त अपनी मां की पसंद का भी ख्याल रखूंगी.
फिर जय ने शहनाज से पूछा कि उनकी मां को दामाद में क्या खूबियां चाहिए? जवाब में शहनाज बोलीं- ऊंचा, लंबा, एटिट्यूड हो, बॉडी वाला हो, ज्यादा गोरा नहीं होना चाहिए.
शहनाज की बातों को सुनकर जय भानुशाली ने कंटेस्टेंट मयंक का नाम सुझाते हुए कहा कि इस शख्स में एटिट्यूड चरम सीमा पर है. इन्हें हम प्यार से डॉक्टर साहब कहते हैं.
जय ने खुलासा किया कि वे एक एपिसोड के बाद मयंक के लिए ही दूसरा एपिसोड देख रहे हैं. जय ने कहा- मैं ये देखना चाहता हूं कि ये अब क्या बोलेगा और शहनाज कैसे रिएक्ट करेगी.
जय ने शहनाज से कहा कि मयंक में एटिट्यूड कूट कूट कर भरा है. तब शहनाज ने मयंक पर कमेंट करते हुए कहा- मयंक जो बनने की कोशिश कर रहा है वो बन ही नहीं सकता.
बकौल शहनाज गिल- एक होता है एटिट्यूड भर भरकर होना, एक होता है पीठ पीछे जनानी बाजी करना. फिर एटिट्यूड खाक का दिखा रहे हो.
वैसे शो में शहनाज ने अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की जो भी खूबियां बताई हैं, वो कहीं ना कहीं सिद्धार्थ शुक्ला से मेल खाती हैं. फैंस का भी यही मानना है कि शहनाज ने बिना नाम लिए सिद्धार्थ की क्वॉलिटीज बताई हैं.
बता दें, शहनाज कई बार ये खुलासा कर चुकी हैं कि वे सिद्धार्थ शुक्ला से एकतरफा प्यार करती हैं. लेकिन सिद्धार्थ शहनाज को बस अपनी अच्छी दोस्ती ही मानते हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी दोनों अक्सर मिलते रहते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM