scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह

बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 1/10
बिग बॉस 13 का बीता एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. घर की एक और दोस्ती में दरार पड़ चुकी है. हिमांशी खुराना के एविक्शन के बाद असीम रियाज और शेफाली जरीवाला का मनमुटाव खुलकर सामने आ रहा है. मंगलवार के एपिसोड में शेफाली ने असीम को हग और किस करने की वजह का खुलासा किया.
बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 2/10
हिंदुस्तानी भाऊ और आरती सिंह से बातचीत में शेफाली ने कहा- मैं असीम से काफी अपसेट हूं. पता नहीं वो बहुत अजीब सा कर रहा है. जबसे हिमांशी गई है वो बदल गया है.
बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 3/10
''हिमांशी के जाते ही पलटी मार गया है. इसलिए मैंने उसे बता दिया कि हिमांशी जाते ही शादी करने वाली है.''
Advertisement
बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 4/10
इसलिए मुझे भी टेंशन हो रही थी कि हिमांशी के लिए घरवाले गलत ना समझे. इसके बाद शेफाली ने कहा- मैं जानबूझकर असीम को हग और किस करती थी. ताकि लोगों को लगे नॉर्मल है ये.
बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 5/10
''मुझे कोई शौक नहीं है उसे हग और किस करने का. मैं तो उसके इतने करीब भी नहीं थी. मैं ऐसा करती थी कि ताकि लगे कि शेफाली हिमांशी और असीम तीनों साथ में हैं.''
बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 6/10
''मुझे और असीम को करीब देख पारस ने बकवास की. उसके बाद मैंने ये सब करना बंद कर दिया. मुझे लगा कि मैं दूसरे को बचाने के लिए क्यों अपना खराब करूं.''
बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 7/10
शेफाली ने कहा कि वो हिमांशी को कवर अप करने के लिए ये सब करती थी. शेफाली की ये बातें सुनकर सीक्रेट रूम में बैठे सिद्धार्थ शुक्ला शॉक्ड हो जाते हैं. वे शेफाली को झूठा बताते हैं. सिद्धार्थ ये बात पारस को भी बताते हैं.

बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 8/10
मालूम हो पारस ने शेफाली के असीम रियाज को हग और किस करने पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद शेफाली के पति पराग त्यागी ने पारस पर खूब गुस्सा किया था.

बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 9/10
कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में असीम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच अनबन चल रही है. अपकमिंग एपिसोड में दोनों का हाईवोल्टेज झगड़ा देखने को मिलेगा.
Advertisement
बिग बॉस: क्यों असीम को KISS करती थी शेफाली जरीवाला? बताई वजह
  • 10/10
दूसरी तरफ, अपने दो दोस्तों को बिग बॉस हाउस में लड़ता देख हिमांशी खुराना अपसेट हैं. उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट कर असीम और शेफाली को लड़ाई ना करने को कहा है.


PHOTOS: VOOT
Advertisement
Advertisement