बिग बॉस 13 का बीता एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. घर की एक और दोस्ती में दरार पड़ चुकी है. हिमांशी खुराना के एविक्शन के बाद असीम रियाज और शेफाली जरीवाला का मनमुटाव खुलकर सामने आ रहा है. मंगलवार के एपिसोड में शेफाली ने असीम को हग और किस करने की वजह का खुलासा किया.
हिंदुस्तानी भाऊ और आरती सिंह से बातचीत में शेफाली ने कहा- मैं असीम से काफी अपसेट हूं. पता नहीं वो बहुत अजीब सा कर रहा है. जबसे हिमांशी गई है वो बदल गया है.
''हिमांशी के जाते ही पलटी मार गया है. इसलिए मैंने उसे बता दिया कि हिमांशी जाते ही शादी करने वाली है.''
इसलिए मुझे भी टेंशन हो रही थी कि हिमांशी के लिए घरवाले गलत ना समझे. इसके बाद शेफाली ने कहा- मैं जानबूझकर असीम को हग और किस करती थी. ताकि लोगों को लगे नॉर्मल है ये.
''मुझे कोई शौक नहीं है उसे हग और किस करने का. मैं तो उसके इतने करीब भी नहीं थी. मैं ऐसा करती थी कि ताकि लगे कि शेफाली हिमांशी और असीम तीनों साथ में हैं.''
''मुझे और असीम को करीब देख पारस ने बकवास की. उसके बाद मैंने ये सब करना बंद कर दिया. मुझे लगा कि मैं दूसरे को बचाने के लिए क्यों अपना खराब करूं.''
शेफाली ने कहा कि वो हिमांशी को कवर अप करने के लिए ये सब करती थी. शेफाली की ये बातें सुनकर सीक्रेट रूम में बैठे सिद्धार्थ शुक्ला शॉक्ड हो जाते हैं. वे शेफाली को झूठा बताते हैं. सिद्धार्थ ये बात पारस को भी बताते हैं.
मालूम हो पारस ने शेफाली के असीम रियाज को हग और किस करने पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद शेफाली के पति पराग त्यागी ने पारस पर खूब गुस्सा किया था.
कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में असीम रियाज और शेफाली जरीवाला के बीच अनबन चल रही है. अपकमिंग एपिसोड में दोनों का हाईवोल्टेज झगड़ा देखने को मिलेगा.
दूसरी तरफ, अपने दो दोस्तों को बिग बॉस हाउस में लड़ता देख हिमांशी खुराना अपसेट हैं. उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट कर असीम और शेफाली को लड़ाई ना करने को कहा है.
PHOTOS: VOOT