scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा

बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 1/8
बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी की शाहिद कपूर कल अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. 16 साल से दर्शकों को अपनी फिल्मों के जरिए एंटरटेन करने वाले शाहिद कपूर बचपन में काफी शैतान हुआ करते थे. जो शाहिद कपूर आज अपने जन्मदिन के दिन भी बिजी रहते हैं, एक वक्त ऐसा भी था जब वो गिफ्ट के दीवाने थे.
बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 2/8
जैसे हर बच्चे को अपने जन्मदिन पर ये जानने की इच्छा होती है कि उसे गिफ्ट में क्या मिलेगा, कुछ ऐसा ही हाल हुआ करता था शाहिद कपूर का. शाहिद कपूर को अपने बर्थडे से जुड़ी कई कहानियां याद हैं जिसको जान आभ भी कहेंगे कि शाहिद कपूर कितने शैतान  हुआ करते थे.
बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 3/8
शाहिद कपूर ने अपने बर्थडे से पहले हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि बचनप में वो अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट किया करते थे. शाहिद की माने तो वो गिफ्ट के काफी शौकीन थे. उन्हें रंग बिरंगे गिफ्ट काफी आकर्षित किया करते थे.
Advertisement
बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 4/8
अपने बचपन की कहानी शेयर करते हुए शाहिद कहते हैं, 'बचपन में मैं मेहमानों के हाथ से गिफ्ट छीन कर भाग जाया करता था. मेरी मां कई बार मेरी हरकतों के चलते शर्मिंदा हुआ करती थीं लेकिन मैं कभी बदला नहीं. वो मुझे मेहमानों से माफी मांगने को कहा करती थीं लेकिन  मैं तो उन रंग-बिरंगे गिफ्ट को ही देखता रहता था'.
बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 5/8
अब शाहिद जरूर बचपन में ऐसी मस्ती करते थे लेकिन वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे भी ऐसा करें. उनके मुताबिक उन्होंने जरूर बचपन में ये मस्ती की हो लेकिन वो चाहते हैं कि मीशा और जैन ये सब ना करें.
बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 6/8
जब शाहिद से उनके इस बार के बर्थडे प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो शूटिंग में बिजी रहेंगे. शाहिद कहते हैं ' बर्थडे के मौके पर भी मेरा वर्किंग डे रहेगा. मैं फिल्म जर्सी के लिए चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहा हूं'.

बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 7/8
शाहिद कपूर मीरा राजपूत और अपने बच्चों के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम तो स्पेंड करेंगे लेकिन वो शूटिंग से ब्रेक नहीं लेंगे. वो नहीं चाहते कि फिल्म की शूटिंग में देरी हो.
बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा
  • 8/8
बता दें, शाहिद कपूर फिल्म जर्सी के लिए काफी पसीना बहा रहे हैं. वो फिल्म में एक क्रिकेटर का रोल अदा करने वाले हैं. फिल्म में शाहिद की मेहनत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो चुके हैं. उन्हें 13 टांके आए थे. जर्सी का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं. फिल्म को इसी साल रिलीज करने की तैयारी है.

(ALL IMAGES- INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement