सीरियल दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी की सुबह खुदकुशी कर ली थी. सेजल को सिम्मी खोसला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. सेजल के खुदकुशी करने के बाद एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने किसी पर भी अपनी मौत का इल्जाम नहीं लगाया है. हालांकि माना जा रहा है कि उनकी निजी जिंदगी में परेशानियां चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया है.
सेजल शर्मा उदयपुर की रहने वाली थीं और सीरियल दिल तो हैप्पी है जी उनका पहला टीवी शो था. अब खबर है कि सेजल ने अपनी मौत से दो दिन पहले एक नए सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था.
सेजल की दिल तो हैप्पी है जी शो की को-स्टार डोनल बिष्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सेजल ने सुसाइड करने से दो दिन पहले एक टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था. उन्हें शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया था. अफसोस उन्होंने बहुत जल्दी हार मान ली. अगर उनके ऐसा करने का कारण करियर था तो उन्हें इंतजार करना चाहिए था.
माना जा रहा है कि सेजल डिप्रेशन की शिकार थीं. काम ना मिलने की वजह से वे
परेशान रहा करती थीं. इसके अलावा खबर ये भी है कि सेजल अपने पिता की बीमारी
को लेकर भी परेशान रहा करती थीं.
बता दें कि सीरियल दिल तो हैप्पी है जी के अलावा सेजल को कई विज्ञापनों और
एक वेब सीरीज में देखा जा चुका है. उन्होंने आमिर खान के साथ Vivo फोन के
एक विज्ञापन में काम किया था. उनकी वेब सीरीज का नाम आजाद परिंदे था.
सेजल शर्मा की मौत के बाद उनके साथ काम चुके कई एक्टर्स ने शोक जताया था. सीरियल में उनके भाई का किरदार निभा चुके एक्टर अरु वी वर्मा ने सेजल की मौत की खबर की पुष्टि की थी. वहीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और मीरा दिओस्थले ने उनके जाने पर दुख जताया था.