scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने

ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने
  • 1/7
भोजपुरी सिनेमा की आइटम क्वीन सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म जवानी की रेल कहीं छूट ना जाये में स्पेशल आइटम नंबर करेंगी. इस फिल्म में सीमा सिंह का बेहद खास अंदाज फैंस को देखने को मिलेगा. फिल्म में लीड रोल सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू हैं और उनकी नायिका तनु श्री हैं. एल्बर्ट मोरान पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता विकास मधवार हैं. निर्देशक एस. कुमार हैं.
ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने
  • 2/7
भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस और डांसर सीमा सिंह को सनी लियोनी के नाम से जाना जाता है. सीमा सिंह ने अपने आइटम डांस की वजह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग पहचान दिलाई है.

ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने
  • 3/7
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा सिंह पहले आइटम डांस के लिए कभी 10 हजार रुपये फीस लेती थी. लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से आज सीमा सिंह एक आइटम नंबर के पांच लाख रुपये फीस लेती हैं.

Advertisement
ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने
  • 4/7
सीमा सिंह की पहली फिल्म 'कहां जेबा राजा नजरिया लड़ाई के' 2008 में आई थी.
ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने
  • 5/7
सीमा सिंह ने इसमें आइटम सांग '11 नंबर गाड़ी चले 80 के रफ्तार में' किया था. इसके बाद सीमा सिंह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती जा रही हैं.

ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने
  • 6/7
वह भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली और राजस्थानी फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी हैं.
ये हैं भोजपुरी फ‍िल्मों की आइटम क्वीन, फिर आ रही हैं होश उड़ाने
  • 7/7
PHOTO: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement