scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से

जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 1/8
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. वो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर तो थी हीं, लेकिन उनकी जिंदगी में विवाद भी कई मौकों पर आए. कभी उन्होंने विवादित बयान दिया तो कभी वो किसी मुश्किल स्शिति में फसंती दिखीं.
जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 2/8
सरोज और गणेश आचार्य के बीच की लड़ाई लंबे समय तक सुर्खियों में रही थी. हालत ऐसी हो गई थी कि गणेश ने सरोज खान पर मानहानि का केस ठोकने तक की बात कह दी थी.

दरअसल गणेश आचार्य पर एक लड़की ने कमीशन लेने का आरोप लगाया था. बताया यहां तक गया था कि गणेश आचार्य ने उस लड़की को एडल्ड वीडियोज देखने पर मजबूर किया था.
जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 3/8
इस आरोप पर सरोज खान ने गणेश आचार्य को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने गणेश पर अपने डांसर्स को प्रताड़ि‍त करने की बात कही थी. इस पर खफा होकर गणेश आचार्य की सरोज खान संग तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई थी.
Advertisement
जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 4/8
बागी 2 के एक दो तीन गाने को लेकर भी काफी बवाल देखने को मिला था. अब क्योंकि इस गाने का ओरिजनल वर्जन सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था, इसलिए इस पर विवाद खड़ा हुआ था.

दरअसल तेजाब फिल्म के डायरेक्टर एन चंद्रा ने गाने के नए वर्जन को पसंद नहीं किया था. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि सरोज खान भी इससे नाराज हैं.
जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 5/8
इस विवाद पर लंबे समय तक सरोज खान ने प्रतिक्रिया नहीं थी, इसकी वजह से अटकलें तेज हो गई थीं कि सरोज खान नाराज हैं.

बाद में सरोज खान ने हैरान कर देने वाला बयान दिय़ा था. उन्होंने कहा था- मैं गणेश और अहमद पर गर्व महसूस कर रही हूं कि वो इस गाने के जरिए हमे ट्रिब्यूट दे रहे हैं.
जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 6/8
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर तो कई बार बवाल हुआ है. लेकिन  एक बार सरोज खान ने ऐसा बयान दे दिया था कि पूरी इंडस्टरी में भूचाल आ गया.

सरोज खान ने स्वीकार किया था कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच है. उन्होंने यहां तक कहा था कि इंडस्ट्री मे किसी का रेप नहीं होता. उनकी माने तो हर कोई यहां अपनी मर्जी से काम करता है. लेकिन सरोज खान के इस बयान पर काफी बवाल मचा था जिसकी वजह से उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी
जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 7/8
सरोज खान ने कई मौकों पर ये बोला था कि उनकी नजरों में माधुरी दीक्षित सबसे बेहतरीन डांसर हैं. लेकिन एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सरोज खान ने ये भी बताया था कि उन्हें किसका डांस अच्छा नहीं लगता. उन्होंने कहा था कि सोनाक्षी सिन्हा बेहतरीन डांसर हैं और उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं.

लेकिन उन्होंने सोनम कपूर को एक अच्छा डांसर नहीं माना था. उन्होंने मलाइका अरोड़ा के डांस की भी ज्यादा तारीफ नहीं की थी.
जब सरोज खान के बेबाक बयान से छिड़ा विवाद, मशहूर हैं ये किस्से
  • 8/8
इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि सरोज खान ने कई बेहतरीन गाने कोरियोग्राफ किए हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सरोज खान को काम मिलना बंद हो गया था. एक बार सरोज खान ने कहा था कि कटरीना कैफ की वजह से वो ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के एक गाने को कोरियोग्राफ नहीं कर पाई थीं.

सरोज ने कहा था- मुझे एक गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन कटरीना ने कहा था कि मास्टर जी सिखाएंगे तो काफी प्रैक्टिस करनी पड़ेगी. मेकर्स के पास ज्यादा टाइम नहीं था, इसलिए फिर प्रभु देवा को लिया गया.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement