इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि सरोज खान ने कई बेहतरीन गाने कोरियोग्राफ किए हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सरोज खान को काम मिलना बंद हो गया था. एक बार सरोज खान ने कहा था कि कटरीना कैफ की वजह से वो ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के एक गाने को कोरियोग्राफ नहीं कर पाई थीं.
सरोज ने कहा था- मुझे एक गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन कटरीना ने कहा था कि मास्टर जी सिखाएंगे तो काफी प्रैक्टिस करनी पड़ेगी. मेकर्स के पास ज्यादा टाइम नहीं था, इसलिए फिर प्रभु देवा को लिया गया.
(INSTAGRAM)