सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया फ्रीक हैं. वो सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. अब सारा ने अपने बचपन की फ्रेंड के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में सारा अपनी फ्रेंड्स के साथ पोज देती दिख रही हैं और बेहद
क्यूट लग रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए सारा ने अपनी फ्रेंड्स के लिए
स्पेशल मैसेज भी लिखा.
सारा की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा
रहा है. फोटोज शेयर करने के बाद से अब तक (खबर लिखे जाने तक) फोटो को करीबन
12 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. सारा की फ्रेंड्स संग बॉन्डिंग देखते ही बनती
है.
बता दें कि सारा ने कुछ दिनों पहले अपनी बचपन की
तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा उन्होंने मदर्स डे पर भी अपनी मां के
लिए स्पेशल पोस्ट किया था.
वर्क फ्रंट पर सारा ने फिल्म केदारनाथ
से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया
था. मूवी में सुशांत सिंह राजपूत अपोजिट रोल में थे. फिल्म को अच्छा
रिस्पॉन्स मिला.
इसके बाद वो रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में नजर
आईं. इस फिल्म में उनका रोल भले ही कम था लेकिन अच्छा था. फिल्म को रोहित
शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.
फोटोज- सारा अली खान इंस्टाग्राम अकाउंट