'बिग बॉस 11' में धमाल मचाने के बाद हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के हाथ एक फिल्म लगी है. फिल्म का नाम 'नानू की जानू' है.
फिल्म को फराज हैदर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. यह फिल्म लव ट्राएंगल है.
फिल्म में उनके साथ अभय देओल और पत्रलेखा हैं.
फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है. लोकेशन से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इसके पहले सपना की एक दूसरी फिल्म का गाना 'लव बाइट' भी रिलीज हो चुका है. यह गाना फिल्म 'भांगोवर' का हिस्सा है. यह 15 दिसंबर को रिलीज होगी.
सपना के एक दूसरे आइटम नम्बर 'टैटू' का टीजर भी रिलीज हो गया है.
सपना को 'बिग बॉस' का बहुत फायदा मिला है. इस शो के जरिए पूरे देश में उन्हें पहचान मिली है.
सभी तस्वीरें : योगेन शाह