scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शनाया के डेब्यू पर पहली बार बोले डैड संजय कपूर, बताई प्लानिंग

शनाया के डेब्यू पर पहली बार बोले डैड संजय कपूर, बताई प्लानिंग
  • 1/6
जाह्नवी कपूर जल्द की बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली हैं. इसके साथ ही उनकी चचेरी बहन शनाया के डेब्यू की भी चर्चा होने लगी है. इस पर शनाया के पिता संजय कपूर ने खुलकर बात की.

शनाया के डेब्यू पर पहली बार बोले डैड संजय कपूर, बताई प्लानिंग
  • 2/6
संजय कपूर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता. न जाने ये अब होगा. अभी उसने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. वह इसके लिए काम कर रही है,  लेकिन अभी तक कुछ भी साइन नहीं किया है. उम्मीद है कि जल्द ऐसा होगा."

शनाया के डेब्यू पर पहली बार बोले डैड संजय कपूर, बताई प्लानिंग
  • 3/6
संजय ने कहा, "मैं उसके लिए प्रोटेक्ट‍िव फील करता हूं. उसका इंस्टाग्राम पर अलग अकाउंट है. लेकिन कुछ चीजें हमारे काबू के बाहर हैं."
Advertisement
शनाया के डेब्यू पर पहली बार बोले डैड संजय कपूर, बताई प्लानिंग
  • 4/6
बकौल, संजय वह रेस्तरां जाती है, फिल्म देखने जाती है, हम उसे इसलिए घर पर बंद नहीं कर सकते, ताकि उसकी कोई फोटो क्ल‍िक न कर ले.
शनाया के डेब्यू पर पहली बार बोले डैड संजय कपूर, बताई प्लानिंग
  • 5/6
शनाया सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव रहने के चलते अकसर खबरों में आ जाती हैं. बताया जाता है कि शनाया शाहरुख खान की बेटी सुहाना की अच्छी दोस्त हैं.
शनाया के डेब्यू पर पहली बार बोले डैड संजय कपूर, बताई प्लानिंग
  • 6/6
संजय कहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को प्रशंसा या आलोचना को सीरियसली न लेने की सलाह दी है.
Advertisement
Advertisement