scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल

61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 1/12
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने रॉकी के बाद से इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. एक्टर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 4 दशक का समय हो चुका है. इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ में भी तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं. संजय दत्त अपने करियर की शुरुआत में एक ट्रेंड सेटर एक्टर के रूप में आए. लंबाई तो एक्टर की थी ही वे मसल्स बनाने और अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करने की शुरुआत संजय दत्त ने ही की. धीरे-धीरे ये ट्रेंड चल पड़ा.

संजय दत्त ने अपने करियर में कई सारे रोल्स प्ले किए हैं. 29 जुलाई, 2020 को संजू बाबा 61 साल के हगो गए हैं. बता रहे हैं एक्टर के 10 दमदार रोल्स के बारे में.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 2/12
रॉकी- पिता सुनील दत्त के निर्देशन में इसी फिल्म के जरिए संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत की. अपनी पहली ही फिल्म से संजय दत्त ने धमाल मचा दिया. उनकी स्टाइल यूथ के बीच खूब पॉपुलर हो गई. एक्टर द्वारा प्ले किया गया रॉकी का रोल दर्शकों को खूब भाया और संजय दत्त की गाड़ी चल पड़ी. फिल्म में टीना मुनीम के साथ भी एक्टर की जोड़ी को पसंद किया गया.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 3/12
नाम- महेश भट्ट के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही नाम में संजय दत्त मुख्य रोल में थे. ये फिल्म संजय दत्त के करियर के लिहाज से काफी अहम साबित हुई थी. एक प्रोमिसिंग एक्टर के रूप में उन्हें देखा जाने लगा था. फिल्म में परेश रावल की एक्टिंग को भी पसंद किया गया था. फिल्म के गाने आज भी बहुत पॉपुलर हैं.
Advertisement
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 4/12
साजन- 90 के दशक की शुरुआत एक्टर के लिए काफी अच्छी रही. उन्होंने फिल्म साजन में सागर नाम के एक कवि का रोल प्ले किया. फिल्म में उन्होंने एक डिफरेंट्ली एबल्ड शख्स का रोल प्ले किया. वे मूवी में सलमान खान के साथ नजर आए. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 5/12
सड़क- इस फिल्म में एक्टर की जोड़ी पूजा भट्ट के साथ नजर आई. यूं तो फिल्म में सभी का ध्यान सदाशिव अमरापुरकर की एक्टिंग ने आकर्षित किया. मगर संजय दत्त का भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 6/12
खलनायक- सुभाष घई की इस फिल्म ने संजय दत्त का पूरा करियर ही बदल कर रख दिया. फिल्म में संजय दत्त निगेटिव शेड में नजर आए. उनके खतरानाक लुक को लोगों ने भी बहुत पसंद किया. ये वही समय था जब संजय दत्त पर्सनल लाइफ में भी काफी स्ट्रगल कर रहे थे.

61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 7/12
वास्तव- खलनायक की तरह ही वास्तव में भी संजय दत्त गैंग्सटर के रोल में नजर आए. एक्टर को इस रोल में भी खूब पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए संजय दत्त को बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 8/12
मिशन कश्मीर- मिशन कश्मीर में संजय दत्त पुलिसवर्दी में नजर आए थे. फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा भी थे. यूं तो संजय दत्त कई सारी मूवीज में फौज या पुलिस का रोल प्ले कर चुके हैं. मगर उनमें से एक्टर का ये रोल बेहद खास था. फिल्म भी लोगों ने खूब पसंद की थी. संजय दत्त फिल्म में कश्मीर के आतंकवाद से जूझते और सामना करते एक पुलिसवाले के रोल में थे.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 9/12
मुन्ना भाई एमबीबीएस- संजय दत्त के करियर की ये सबसे दमदार फिल्म रही है. मुंबई के टपोरी वाली छवि, मिजाज में नटखटपना और सर्किट का साथ. मुन्नाभाई में संजय दत्त का किरदार मुर्ली प्रसाद शर्मा लोगों को खूब भाया. एक्टर के इस बिंदास और बेबाक रोल ने संजय दत्त की छवि सुधारने में बहुत मदद की. इसके बाद फिल्म के सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई में भी उन्हें खूब पसंद किया गया. सीक्वल में मुन्नाभाई सभी को गांधीगिरी का पाठ पढ़ाते नजर आए.
Advertisement
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 10/12
धमाल- संजय दत्त ने हर तरह की फिल्म में काम किया. अगर बात कॉमेडी की हो तो उसमें भी संजू बाबा का कोई तोड़ नहीं. धमाल जैसी फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, विजय राज, संजय मिश्रा, असरानी और रितेश देशमुख के होने के बाद भी संजय दत्त का मजाकिया किरदार खूब पसंद किया गया था.  फिल्म में वे इंटरेस्टिंग कॉप के रोल में थे.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 11/12
अग्निपथ- इसमें कोई दोराय नहीं है कि करियर में उन्होंने जब भी कोई निगेटिव रोल प्ले किया उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. साथ ही वो रोल्स उनके करियर के बड़े टर्निंग प्वाइंट साबित हुए. ऐसा ही एक रोल उन्होंने प्ले किया अग्निपथ के रीमेक में. वे कांचा चीना के रोल में नजर आए. शायद फिल्म में उनके किरदार को उनके करियर का सबसे खतरनाक किरदार कहा जा सकता है.
61 साल का हुआ बॉलीवुड का 'खलनायक', पर्दे पर निभाए हैं ये 10 दमदार रोल
  • 12/12
इसके अलावा पिछले कुछ समय में संजय दत्त ने फिल्मों में कई सारे ऐसे रोल्स प्ले किए हैं जिनमें वे दमदार लुक्स में नजर आए हैं. मगर फिल्मों के ठीक तरह से ना चल पाने की वजह से उनके रोल्स दबे रह गए. इनमें सन ऑफ सरदार, कलंक, प्रस्थानम और पानीपत जैसी फिल्में शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement