बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक्स और वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्मों का दौर है. एथलीट मिल्खा सिंह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, नीरजा, मैरी कॉम, पान सिंह तोमर, और पहलवान महावीर सिंह फोगाट तक की जिंदगी पर बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं. संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है इसी बीच सानिया मिर्जा की बायोपिक फिल्म को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि निर्देशक रोहित शेट्टी सानिया मिर्जा की बायोपिक फिल्म पर काम करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
सानिया की जिंदगी भी उतार चढ़ावों से भरी रही है. एक ऐसी भारतीय टेनिस प्लेयर जिसने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी के बाद भी भारत का नेतृत्व किया.
स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने पिछले दिनों खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की थी. इसके बाद उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं.
खबर के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर सानिया मिर्जा स्पॉट हुईं. मैदान में स्पोर्ट्स वियर में नजर आने वाली सानिया ने एयरपोर्ट पर ढीला सलवार-कुर्ता पहना हुआ था. बेबी बम्प के साथ सानिया को पहचानना मुश्किल था.
सानिया मिर्जा ने सलवार कमीज के साथ फ्लैट स्लीपर पहना हुआ था. उनका लुक चर्चा में है.
सानिया प्रेग्नेंसी के दौरान अपना खास ख्याल रख रही हैं. हाल ही में योग दिवस के मौके पर भी उन्होंने योगा करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.
सानिया को डिलीवरी से पहले ही बच्चे का नाम रखने के सजेशन भी मिलने लगे हैं. फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने तो एक ट्वीट में सानिया को बधाइयां देते हुए लिखा था, "अगर बेबी, लड़का होता है तो उसका नाम 'गालिब' रखिएगा.