बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी जब इंडस्ट्री में आई थीं तो वो एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थीं. आइटम सॉन्ग्स में डांस करना हो या फिर म्यूजिक एल्बम्स में, समीरा ने छोटे प्रोजेक्ट्स से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों में जगह बनाई. आज एक्ट्रेस फिल्मों से दूर पर्सनल लाइफ में बिजी हैं.
समीरा का जन्म 14 दिसंबर, 1980 को मुंबई में हुआ था. समीरा बचपन
में टॉमबॉय के नाम से जानी जाती थी. साल 1998 में पंकज उधास की मशहूर गजल,
और आहिस्ता कीजिए बातें में समीरा पहली बार नजर आई थीं. इसके बाद वे जगजीत
सिंह की मशहूर गजल तेरे आने की जब खबर महके में भी नजर आई थीं.
समीरा
ने साल 2002 में सोहेल खान के अपोजिट फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से अपने
करियर की शुरुआत की. साल 2004 में मुसाफिर फिल्म में समीरा का बोल्ड लुक
सामने आया. फिल्म में संजय दत्त थे. फिल्म के गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं.
इसके
बाद नो एंट्री, टैक्सी नंबर 9211, रेस, दे दना दन, आक्रोश और चक्रव्यू
जैसी फिल्मों में वे नजर आईं. साल 2012 के बाद से वे किसी भी हिंदी फिल्म
का हिस्सा नहीं रही हैं.
कंट्रोवर्सी की बात करें तो एक्ट्रेस
ज्यादा कंट्रोवर्सी में भी कभी नहीं रहीं हैं. मगर विजय माल्या के साथ उनकी
तस्वीर वायरल हुई थी जिसपर काफी बवाल हुआ था. बता दें कि समीरा रेड्डी
इंटरव्यूज में ये साफ तौर पर कहती आई हैं कि विजय माल्या उनके अंकल हैं.
फिल्मों से दूरी बना लेने के बाद एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
समीरा
ने अक्शाई वर्दे से साल 2014 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे
हैं. साल 2015 में उन्हें पहला बेटा हुआ था और साल 2019 में जुलाई के महीने
में वे दोबारा मां बनीं.
समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती
हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हुई थीं. इसके बाद उन्होंने पूल पर प्रेगनेंसी के दौरान ही फोटोशूट
कराया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.