सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बर्थडे पर उनके पति आयुष शर्मा ने दोनों की रोमांटिक फोटोज शेयर की है. आयुष ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इसी के साथ उन्होंने पत्नी अर्पिता को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अर्पिता को उनकी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद दिया है.
आयुष लिखते हैं- 'सबसे मजबूत महिला जिसे मैं जानता हूं उसे हैप्पी बर्थडे. जब चीजें उतनी सही नहीं चल रही थी तब बैकस्टेज खड़े होकर आंसू भरे आंखों से मेरी परफॉर्मेंस को चियर करना, मेरी तारीफ करने से लेकर मेरी आलोचना करने तक, आज जो मैं हूं वह बनाने में तुमने अहम किरदार निभाया है.'
'तुम्हारा जन्मदिन हमारे परिवार के लिए बहुत ही खास दिन होता है. क्योंकि हम एक शानदार बेटी, बहन, पत्नी और मां और इनसे भी ज्यादा एक शानदार इंसान के जन्म का जश्न मनाते हैं. लव यू अर्पिता'.
कटरीना कैफ, वरुण शर्मा, कांची कौल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, मिनी माथुर, जॉर्जिया एंड्रियानी, वलुशा, जेनेलिया डिसूजा, प्रियंका चोपड़ा समेत अन्य सेलेब्स ने भी बर्थडे की बधाई दी है. सभी ने सलमान की बहन के साथ अपनी फोटोज साझा की हैं.
अर्पिता और आयुष ने पिछले साल ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. उनकी खुशी में पूरा परिवार बेहद खुश था. वहीं मामू सलमान के लिए यह दुनिया का बेस्ट तोहफा था.
दरअसल, सलमान के बर्थडे पर ही अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया था. इसी वजह से सलमान अपनी भांजी को बहन द्वारा दिया गया बेस्ट गिफ्ट मानते हैं.
अर्पिता और आयुष इस वक्त परिवार संग पनवेल फार्महाउस में हैं. आयुष ने सलमान और अन्य दोस्तों संग पनवेल में ही रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया.
सलमान जितना अपनी बहन से प्यार करते हैं उतना ही अर्पिता के बच्चों से भी. कई बार भांजी और भांजे संग उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुकी हैं.