सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद फैंस का गुस्सा भड़क गया था. इस मामले में लंबी लड़ाई के बाद जमानत मिल गई है. गुरुवार से ही फैंस सलमान से मिलने के लिए सेशन कोर्ट के बाहर जमा हो रहे हैं. अभी तक देखने में आ रहा था कि विश्नोई समाज के लोग कोर्ट के बाहर जुटते थे लेकिन शनिवार बड़े पैमाने पर सलमान के प्रशंसकों की भीड़ है.
जेल से बाहर सलमान के प्रशंसको का पागलपन भी देखने को िमल रहा है. जेल के अंदर भी जेल स्टॉफ और उनके परिवार सलमान को सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट कर रहे हैं. ऑटोग्राफ ले रहे हैं, सेल्फी खिचवा रहे हैं.
काला हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान के लिए तो एक शख्स ने अपनी कलाई खुरचकर सलमान के लिए 'आई लव सलमान' लिख दिया.
कई फैंस के हाथों में सलमान की फिल्म के पोस्टर हैं. ऑटो वालों ने अपनी गाड़ी में आगे सलमान के पोस्टर लगाकर जमानत की मांग कर रहे हैं.
वहीं कई फैंस उनकी पुरानी तस्वीरों का कोलाज बनाकर उनसे मिलने की दुआ कर रहे हैं.
बॉलीवुड टाइगर के लिए फैंस की दीवानगी अक्सर उनकी फिल्म रिलीज के मौकों पर देखने को मिलती है. कई बार रिलीज के मौके पर सलमान के पोस्टर को दूध से नहलाया जाता है.
हाल ही में एक 15 साल की फैन घर से भागकर सलमान से मिलने के लिए उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गई थी.