scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम

प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम
  • 1/7
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म "भारत" को करने से मना कर दिया तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. जहां लोग प्रियंका के फिल्म छोड़ने के फैसले से हैरान थे, वहीं यह जानने को लेकर जिज्ञासु भी थे कि आखिर प्रियंका ने ऐसा क्यों किया? लंबे वक्त तक दबंग खान इस बात पर खामोश रहे, लेकिन पिछले कुछ दिनों सेवो लगातार इस पर कुछ न कुछ बोल रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा को लेकर कई ऐसी बातें कहीं हैं जिससे साबित होता है कि एक्ट्रेस की हरकत को सलमान ने दिल से ले लिया है. आइए जानते हैं सलमान ने क्या-क्या कहा...
प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम
  • 2/7
सलमान ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रियंका के भारत छोड़ने को लेकर कहा, "उसके पास ऐसा करने के लिए वजह थी. बात बस इतनी सी है कि प्रोजेक्ट अटक गया. यदि हमें पहले पता होता तो हम इसका कोई बेहतर समाधान निकाल सकते थे."
प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम
  • 3/7
सलमान ने कहा, "वह सगाई कर रही थी और मैंने उसे कहा- अगर तुम फिल्म कर रही हो तो फिल्म छोड़ने की क्या जरूरत है? तो उसने कहा- शादी करनी ह. मैंने कहा ठीक है, शादी कर लो."
Advertisement
प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम
  • 4/7
सलमान ने बताया, "फिल्म में प्रियंका का काम सिर्फ 75-80 दिन का था. शादी के लिए चार दिन की तैयारी होती है, चार दिन शादी में लगते हैं. 8 दिन के अंदर हो गई शादी और फिर उसके बाद हनीमून. तो हमने उससे कहा- हम इसे मैनेज कर लेंगे. लेकिन उसने साफ शब्दों में कहा कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती है."
प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम
  • 5/7
फिलहाल "भारत" में प्रियंका कटरीना का किरदार निभा रही हैं, लेकिन प्रियंका को फिल्म में साइन करने के बारे में सलमान ने बताया - "प्रियंका ने खुद इस रोल के लिए उनकी बहन अर्पिता को हजार बार कॉल किया था."
प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम
  • 6/7
उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर उनके लिए फिल्म छोड़ने का फैसला आसान नहीं रहा होगा, क्योंकि वह इस फिल्म को करने के लिए बहुत इच्छुक थीं. उन्होंने अर्पिता को हजार बार फोन करके कहा था कि मुझे सलमान के साथ काम करना है."
प्रियंका पर सलमान- हजार बार अर्पिता से कहा था, साथ चाहती हूं काम
  • 7/7
सलमान ने बताया, "प्रियंका ने भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर को भी फोन किया था और कहा था- देखिए अगर इस फिल्म में मुझे कोई काम मिल सकता है तो." सलमान ने कहा, "मुझे नहीं पता उन्होंने फिल्म क्यों छोड़ी. दो ही वजहें हो सकती हैं, या तो उन्हें शादी करनी है या वो अब मेरे साथ काम ही नहीं करना चाहती हैं. ये भी हो सकता है कि अब वो हमारी इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में काम ही नहीं करना चाहतीं और हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं."
Advertisement
Advertisement