scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत

OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 1/8
अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर एक बार फिर से इस OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करने जा रही हैं. सीरीज का ये दूसरा पार्ट दर्शकों को कितना पसंद आता है ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा लेकिन सीरीज का पहला सीजन फैन्स को काफी पसंद आया. अब इसे संयोग कहें या कुछ और, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर जो भी सीरीज सुपरहिट रही हैं उनमें सारी क्राइम और थ्रिलर रही हैं.
OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 2/8
सैक्रेड गेम्स
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के डायलॉग दर्शकों की जुबान पर आज तक हैं. सीरीज का दूसरा सीजन भी फैन्स को काफी पसंद आया था और अब इसके तीसरे सीजन का फैन्स को इंतजार है.
OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 3/8
पाताल लोक
इस मल्टीस्टारर सीरीज में कोई खास बड़ी और लंबी चौड़ी स्टार कास्ट नहीं रखी गई थी लेकिन बावजूद ये जबरदस्त हिट रही. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की इस सीरीज ने धूम मचा दी. ये सीरीज अमेजन प्राइम की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है.
Advertisement
OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 4/8
ब्रीद
आर माधवन की ये सीरीज भी क्राइम थ्रिलर थी लेकिन इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. सीरीज की कहानी एक ऐसे पिता के बारे में थी जो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. फैन्स को इसका कॉन्सेप्ट और कहानी दोनों ही काफी पसंद आए थे.
OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 5/8
ब्रीद-2
ब्रीद इतनी लोकप्रिय हुई कि इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आया. इस बार अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे और इस बार की कहानी पिछले सीजन से पूरी तरह अलग थी. हालांकि ये सीरीज भी क्राइम थ्रिलर थी लेकिन क्लाइमैक्स काफी यूनिक और दमदार रखा गया था.
OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 6/8
आर्या
सुष्मिता सेन स्टारर ये सीरीज भी एक क्राइम थ्रिलर थी. ये सीरीज हॉटस्टार पर आई थी. सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में थी जिसके पति की हत्या हो जाती है. इसके बाद अपने पति का ब्लैक मार्केट में फंसा हुआ काम वो खुद हैंडल करती है.
OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 7/8
असुर
अरशद वारसी स्टारर ये सीरीज इस वक्त OTT पर मौजूद सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर्स में से एक है. सीरीज का क्लाइमैक्स आप अंत तक गेस करते रह जाते हैं लेकिन नहीं कर पाते.
OTT पर दर्शकों का फेवरेट रहा है क्राइम-थ्रिलर, ये 7 वेब सीरीज हैं सबूत
  • 8/8
मिर्जापुर
अमेजन प्राइम की सीरीज मिर्जापुर का पहला सीजन इतना लोकप्रिय हुआ था कि अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही आने जा रहा है. अवैध असलहों का कारोबार करने वाले कालीन भईया से जब आम परिवार के दो लड़के भिड़ जाते हैं तो नतीजा क्या होता है यही सीरीज की कहानी है.
Advertisement
Advertisement