scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग में फ्लॉप रहीं रिया

क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 1/10
बॉलीवुड में आना हर मॉडल का सपना होता है, लेकिन ग्लैमर की इस दुनिया में कई लोग बड़ा ब्रेक मिलने के बाद भी अपना करियर संभाल नहीं पाते. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करेंगे जिन्हें कम समय में अच्छा नाम मिल गया, लेकिन वह इसे कायम नहीं रख पाईं. हम बात कर रहे हैं रिया सेन की.
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 2/10
रिया सेन आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रिया का नाम जितना अभिनय के लिए लिया जाता है उससे कहीं ज्यादा विवादों के लिए याद किया जाता है. को-स्टार्स के अलावा क्रिकेटर तक के साथ रिया का अफेयर चर्चा में रहा है.
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 3/10
इतना ही नहीं रिया सेन का अपने को-स्टार अश्मित पटेल के साथ एक एमएमएस भी सामने आया था. इस एमएमएस की बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी. इसके बाद से रिया का करियर एकदम रुक सा गया था.
Advertisement
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 4/10
साल 2005 में रिया और अश्मित वाशु भगनानी की फिल्म सिलसिले की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान दोनों करीब आए और देखते-देखते दोनों की डेटिंग की खबरें हेडलाइन बन गईं.
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 5/10
इससे पहले दोनों के डेटिंग की खबरें शादी में बदलती एक वीडियो क्लिप अचानक से सामने आई. दरअसल ये एक एमएमएस था. 90 सेकेंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया था.
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 6/10
रिया के अफेयर्स की बात करें तो उनका नाम अक्षय खन्ना के साथ भी जुड़ चुका है. इतना ही नहीं बीच में रिया का नाम सलमान रुश्दी के साथ भी लिया गया. सलमान रुश्दी रिया से काफी बड़े थे तो इंडस्ट्री में इसको लेकर बातें भी बननी शुरू हो गई थीं.
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 7/10
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना और रिया सेन के बीच में जॉन अब्राहम आ गए थे. कहा जाता है कि इस बीच रिया का दिल जॉन पर आ गया था और वह उन्हें डेट करने लगी थीं.
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 8/10
फिल्म इंडस्ट्री से बाहर भी रिया सेन के अफेयर्स रहे हैं. रिया सेन को पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के साथ कई जगह स्पॉट किया गया था. खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और जल्द शादी भी करेंगे. 2011 में रिया सेन को स्टेडियम में श्रीसंत के लिए चीयर करते हुए भी देखा गया था.
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 9/10
खैर, इन सबके बाद 2017 में रिया सेन ने शिवम तिवारी से शादी कर ली. शिवम पेशे से फोटोग्राफर हैं. अभी रिया फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं.
Advertisement
क्र‍िकेटर संग अफेयर, MMS वायरल, एक्ट‍िंग के मामले में फ्लॉप रहीं रिया
  • 10/10
फोटो- Nomadic Photographer/ Riya Sen_Official
Advertisement
Advertisement