बॉलीवुड में आना हर मॉडल का सपना होता है, लेकिन ग्लैमर की इस दुनिया में कई लोग बड़ा ब्रेक मिलने के बाद भी अपना करियर संभाल नहीं पाते. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करेंगे जिन्हें कम समय में अच्छा नाम मिल गया, लेकिन वह इसे कायम नहीं रख पाईं. हम बात कर रहे हैं रिया सेन की.
रिया सेन आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रिया का नाम जितना अभिनय के लिए लिया जाता है उससे कहीं ज्यादा विवादों के लिए याद किया जाता है. को-स्टार्स के अलावा क्रिकेटर तक के साथ रिया का अफेयर चर्चा में रहा है.
इतना ही नहीं रिया सेन का अपने को-स्टार अश्मित पटेल के साथ एक एमएमएस भी सामने आया था. इस एमएमएस की बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी. इसके बाद से रिया का करियर एकदम रुक सा गया था.
साल 2005 में रिया और अश्मित वाशु भगनानी की फिल्म सिलसिले की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान दोनों करीब आए और देखते-देखते दोनों की डेटिंग की खबरें हेडलाइन बन गईं.
इससे पहले दोनों के डेटिंग की खबरें शादी में बदलती एक वीडियो क्लिप अचानक से सामने आई. दरअसल ये एक एमएमएस था. 90 सेकेंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया था.
रिया के अफेयर्स की बात करें तो उनका नाम अक्षय खन्ना के साथ भी जुड़ चुका है. इतना ही नहीं बीच में रिया का नाम सलमान रुश्दी के साथ भी लिया गया. सलमान रुश्दी रिया से काफी बड़े थे तो इंडस्ट्री में इसको लेकर बातें भी बननी शुरू हो गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना और रिया सेन के बीच में जॉन अब्राहम आ गए थे. कहा जाता है कि इस बीच रिया का दिल जॉन पर आ गया था और वह उन्हें डेट करने लगी थीं.
फिल्म इंडस्ट्री से बाहर भी रिया सेन के अफेयर्स रहे हैं. रिया सेन को पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के साथ कई जगह स्पॉट किया गया था. खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और जल्द शादी भी करेंगे. 2011 में रिया सेन को स्टेडियम में श्रीसंत के लिए चीयर करते हुए भी देखा गया था.
खैर, इन सबके बाद 2017 में रिया सेन ने शिवम तिवारी से शादी कर ली. शिवम पेशे से फोटोग्राफर हैं. अभी रिया फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं.