बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के गुजर जाने से उनकी वाइफ नीतू कपूर काफी दुखी हैं. ऋषि कपूर कैंसर से जंग लड़ रहे थे. कई सालों से उनकी इलाज चल रहा था. उनका जाना इंडस्ट्री और परिवार दोनों के लिए बहुत बड़ा सदमा है.
साल 2019 में जब ऋषि कपूर इलाज के लिए न्यूयॉर्क में थे उस दौरान भी नीतू हमेशा उनके साथ थीं और उनकी देख-रेख करती रहीं. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के जाने के बाद एक पोस्ट में डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स का भी शुक्रिया अदा किया है.
नीतू ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर की 2 फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक परिवार के नाते ये एक गहरा नुकसान है. जब हम साथ बैठ कर पुराने समय को याद करते हैं तो हम डॉक्टर्स के प्रति भी भारी आभार महसूस करते हैं. एचएन रिलायंस के डॉक्टर्स ने हमारी बहुत मदद की.
डॉक्टर तरंग के नेतृत्व में डॉक्टर्स और नर्स की पूरी टीम ने मेरे पति का इलाज ऐसे किया जैसे कि वो उनके अपने हो. उन्होंने हमें अपना समझ कर सलाह दी. इन सब के लिए मैं तहे दिल से रिलायंस हॉस्पिटल की शुक्रगुजार हूं.
बता दें कि नीतू, ऋषि कपूर को बहुत मिस कर रही हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं भी व्यक्त कर रही हैं. नीतू कपूर ने इससे पहले ऋषि कपूर की एक खुश मिजाज फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ''हमारी कहानी यहां खत्म हुई.''
ऋषि कपूर साल 2019 में जब कैंसर का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क में थे. वहां पर उनसे मिलने के लिए कई सारे बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे.
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को रिलायंस हॉस्पिटल में ही आखरी सांस ली. इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी और प्रशंसकों का दिल भी टूट गया. मात्र 25 लोगों ही एक्टर के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके.
दिल्ली में रह रहीं उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी लॉकडाउन के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि बाद में वे ऋषि कपूर की प्रार्थना सभा में शामिल हुईं.