बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. ऋषि ने मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली.
ऋषि कपूर का मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंचा. ऋषि का अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक प्रणाली से हुआ.
जिस एंबुलेंस में ऋषि का पार्थिव शरीर ले जाया गया उसे सफेद और गुलाबी रंग के फूलों से सजाया गया.
ऋषि के अंतिम संस्कार में नीतू, रीमा, मनोज जैन, आदर जैन, अनीषा, सैफ, रणधीर, अभिषेक बच्चन, आलिया सहित फैमिली और करीबी लोग शामिल हुए.
पति सैफ अली खान संग करीना कपूर श्मशान घाट गईं.
आलिया भट्ट श्मशान घाट जाती हुईं.