scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अग्निपथ ने दिया था ऋषि की दूसरी पारी को जीवनदान, की थी सबकी बोलती बंद

अग्निपथ ने दिया था ऋषि की दूसरी पारी को जीवनदान, की थी सबकी बोलती बंद
  • 1/6
एक्टर ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके जीवन से हर कोई कुछ ना कुछ सीख सकता है. ऋषि कपूर ने बतौर एक्टर अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. कई बार ऐसे मौके आए जब उनकी लगातार फिल्में फ्लाप हुईं. लेकिन ऋषि कपूर ने कभी विश्वास नहीं खोया, उन्होंने हमेशा खुद पर खूब मेहनत की और समय-समय पर अपने क्रिटिक्स को गलत साबित किया.
अग्निपथ ने दिया था ऋषि की दूसरी पारी को जीवनदान, की थी सबकी बोलती बंद
  • 2/6
ऐसा ही एक दौर था साल 2012 का जब ऋषि कपूर को एक हिट फिल्म की दरकार थी. हर कोई उन्हें ताने देने लगा था कि अब उन्हें बुर्जग किरदार निभाने चाहिए. लेकिन ऋषि कपूर ने उन तानों को अपने काम से जवाब दिया. उन्होंने फिल्म अग्निपथ में काम कर सभी को गलत साबित कर दिया.
अग्निपथ ने दिया था ऋषि की दूसरी पारी को जीवनदान, की थी सबकी बोलती बंद
  • 3/6
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म में ऋषि कपूर ने रौफ लाला का रोल प्ले किया था. अग्निपथ में ऋषि कपूर ने हर किसी को दिखा दिया था कि वो सिर्फ रोमांटिक फिल्मों में ही नहीं बल्कि डार्क रोल भी कर सकते हैं. ऋषि के रौफ लाला वाले रोल ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. उस फिल्म को देख लोगों को रौफ लाला से डर लग रहा था, वो उससे नफरत करने लगे थे.
Advertisement
अग्निपथ ने दिया था ऋषि की दूसरी पारी को जीवनदान, की थी सबकी बोलती बंद
  • 4/6
इस फिल्म के जरिए ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की दूसरी पारी शुरू की थी और हर उस इंसान को बता दिया था कि अभी उन में काफी एक्टिंग बाकी है. उस फिल्म ऋतिक रोशन ने लीड रोल प्ले किया था. उनके अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. फिल्म में संजय दत्त का किरदार भी काफी दमदार था.
अग्निपथ ने दिया था ऋषि की दूसरी पारी को जीवनदान, की थी सबकी बोलती बंद
  • 5/6
वैसे अग्निपथ फिल्म सिर्फ ऋषि कपूर ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के लिए भी एक दूसरी पारी थी. क्योंकि इससे पहले ऋतिक ने लगातार फ्लाप दी थी. ऐसे में अग्निपथ ने दोनों के करियर को फिर ट्रैक पर लाने का काम किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
अग्निपथ ने दिया था ऋषि की दूसरी पारी को जीवनदान, की थी सबकी बोलती बंद
  • 6/6
रौफ लाला का रोल अदा करने के बाद ऋषि कपूर ने अपनी आने वाली फिल्मों में कई सशक्त किरदार निभाए. वे फिल्म डी डे में इकबाल सेठ के रूप में रूबरू हुए, मुराद अली मोहम्मद के रूप में मुल्क में नजर आए और 102 नॉट आउट में बाबूलाल वखारिया जैसा किरदार भी निभाया.


(DHARMA PRODUCTIONS)
Advertisement
Advertisement