scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राज कपूर की आखिरी इच्छा बेटों के लिए थी चैलेंज, ऋषि ने पूरा किया वादा

राजकपूर मरने के बाद बेटों को दे गए चैलेंज, ऋषि कपूर ने हिट देकर पूरा किया वादा
  • 1/6
एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली और सभी को अलविदा कहकर चले गए. एक्टर का यूं चला जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए दर्दनाक है. लेकिन अब जब वो हमारे बीच नहीं हैं तब लोग उनकी यादों के जरिए उन्हें जीवित रख रहे हैं. ऋषि कपूर का ऐसा करियर रहा था कि उन से जुड़ी कई ऐसी बाते हैं जो शायद ही किसी को पता हो.
राजकपूर मरने के बाद बेटों को दे गए चैलेंज, ऋषि कपूर ने हिट देकर पूरा किया वादा
  • 2/6
साल 1991 में ऋषि कपूर की फिल्म हिना रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋषि ने पहली बार एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया था. उन्होंने फिल्म में जेबा बख्तियार के साथ काम किया था. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री इतनी दमदार थी कि हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर था.
राजकपूर मरने के बाद बेटों को दे गए चैलेंज, ऋषि कपूर ने हिट देकर पूरा किया वादा
  • 3/6
लेकिन असल मायनों में इस बेहतरीन फिल्म का क्रेडिट शोमैन राज कपूर को जाता है जिन्होंने इस फिल्म की नींव रखी थी. हिना बनाने का सपना राज कपूर का ही था. राज कपूर का ये ड्रीम प्रोजेक्ट था जिस पर उन्होंने काम शुरू भी कर दिया था.
Advertisement
राजकपूर मरने के बाद बेटों को दे गए चैलेंज, ऋषि कपूर ने हिट देकर पूरा किया वादा
  • 4/6
लेकिन शायद जिंदगी को कुछ और मंजूर था क्योंकि राज कपूर उस प्रोजेक्ट को कभी पूरा नहीं कर पाए. उस फिल्म के पूरा होने से पहले ही राज कपूर का निधन हो गया. तब ये बड़ा सवाल था कि आखिर राज कपूर की इस फिल्म का अब क्या होगा.
राजकपूर मरने के बाद बेटों को दे गए चैलेंज, ऋषि कपूर ने हिट देकर पूरा किया वादा
  • 5/6
लेकिन उस फिल्म को आशंकाओं के बादल से राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने निकाला जिन्होंने उस फिल्म का निर्देशन करने का फैसला किया. वहीं हिना को चार चांद लगाए एक्टर और राज कपूर के ही बेटे ऋषि कपूर ने फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू चलाया. इस फिल्म के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.
राजकपूर मरने के बाद बेटों को दे गए चैलेंज, ऋषि कपूर ने हिट देकर पूरा किया वादा
  • 6/6
एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि उनके पिता राज कपूर उनसे कह रहे हैं कि हम हिना फिल्म को साकार कर पाएंगे? क्या हिना फिल्म हकीकत बन पाएगी. ऋषि कपूर ने अपने पिता का ये सपना पूरा भी किया और उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सुपरहिट भी बनाया.
Advertisement
Advertisement