एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर का रिलेशनलशिप किसी से छिपा नहीं है. दोनों के लव अफेयर के बाद पिछले दिनों उनका फेक वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब खबर है कि रणबीर के पापा ऋषि कपूर और मम्मी नीतू कपूर उनकी पोस्ट वेडिंग पूजा स्पेशल जगह करवाना चाहते हैं.
दरअसल, ऋषि और नीतू अपनी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के जल्द कंस्ट्रक्शन में लग गए हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि और नीतू अपने बेटे रणबीर की पोस्ट वेडिंग पूजा इसी बिल्डिंग में करवाना चाहते हैं.
सूत्रों की मानें तो नीतू ने अपने आर्किटेक्ट को अगले साल सर्दियों तक इसका बेसमेंट पूरा करने को कह दिया है. उनकी यह जल्दबाजी देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे रणबीर और आलिया की शादी के लिए बिल्डिंग की जल्द कंस्ट्रक्शन पर फोकस कर रहे हैं.
इस बिल्डिंग का नाम कृष्णराज है. ऋषि और नीतू ने इसे साल 1980 में पाली हिल में खरीदा था. वे अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा संग इस घर में 35 साल बिता चुके हैं.
बता दें बीते दिनों कपूर परिवार ने अपने इस 15 माले की बिल्डिंग को गिराने का फैसला कर लिया था. उन्होंने म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई की ओर से इजाजत भी ले ली थी. लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है.
आलिया और रणबीर की बात करें तो दोनों इस वक्त वेकेशन पर निकल चुके हैं. पिछले दिनों दोनों को एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया था.
वहीं क्रिसमस पर भी दोनों ने फैमिली के साथ नजर आए थे. आलिया ने कपूर्स फैमिली के साथ खूबसूरत क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.