टीवी पर कई स्टार्स ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया है. हालांकि, उनमें से कुछ ही ऐसे किरदार हैं जिन्होंने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. इन्हीं में से एक हैं चाइल्ड आर्टिस्ट धृति भाटिया. अब धृति काफी बड़ी हो गई हैं.
धृति भाटिया ने कलर्स के शो 'जय श्री कृष्ण' में नन्हे कान्हा की भूमिका निभाई थीं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी.
धृति की क्यूटनेस और एक्सप्रेशन ने लोगों दीवाना बना दिया था. धृति जल्द ही
टीवी की क्यूटेस्ट कृष्ण बन गईं. लोग पलके बिछाए उन्हें देखने के लिए
बैठ रहते थे.
जब धृति ने ये शो किया था तब वो महज 3 साल की थीं. अब धृति 14 साल की हो गई हैं. धृति ने जब शो किया था तब ढंग स वो बोल भी नहीं पाती थीं.
बता दें कि ये शो रामानंद सागर के शो श्री कृष्णा का रीमेक था. इसे रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने बनाया था.
धृति
आखिरी बार MTV के शो Fanna में नजर आईं. कृष्णा के रोल के बाद उन्होंने कई शोज किए.
वो वरुण सोबती और शनाया ईरानी के शो इस प्यार को क्या नाम दूं
में भी दिखी थीं. इसके अलावा उन्हें शो माता की चौकी से भी पॉपुलैरिटी मिली थी.
फिलहाल धृति अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. धृति के नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन पेज चलाए जा रहे हैं. सलमान खान भी नन्ही धृति से मिलकर बहुत प्रभावित हुए थे.
फोटो- इंस्टाग्राम