बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन रियल लाइफ में सुपर नानी हैं. इसका प्रमाण है कुछ फोटोज जो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है जो दर्शाता है कि रवीना अपने ग्रैंडसन के साथ कितनी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटोज में वे अपने नाती को गोद में लिए हुए हैं और उसी के तरह पोज करने की कोशिश कर रही हैं. रवीना ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.
ये तस्वीरें किसी भव्य मंदिर की हैं. रवीना ग्रीन आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं उनके ग्रैंडसन पर्पल कलर के पैंट-सूट में नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में रवीना की बेटी छाया भी अपने हसबेंड संग नजर आ रही हैं. बता दें कि 9 सितंबर, 2019 को छाया ने एक बेटे को जन्म दिया था.
बेटी और नाती संग रवीना टंडन
रवीना टंडन की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में छाया को गोद लिया था. छाया के साथ रवीना की बॉन्डिंग भी किसी से छिपी नहीं है.
परिवार संग मंदिर में रवीना टंडन
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 को होस्ट करती नजर आई थीं. फिल्मों से एक्ट्रेस ने दूरी बनाई रखी है. वे सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर ही किसी फिल्म का हिस्सा बनती हैं. खबरें हैं कि वे अब यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म KGF चैप्टर 2 में नजर आएंगी.
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम