एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों अरहान खान को डेट कर रही हैं. अरहान ने बिग बॉस के मंच पर रश्मि देसाई को प्रपोज किया था. अरहान से पहले रश्मि का नाम टीवी एक्टर लक्ष्य ललवानी संग जुड़ा था. हालांकि दोनों ने अफेयर की खबरों को गलत बताया था. लेकिन गॉसिप गलियारों में उनके ब्रेकअप और अफेयर की खबरें चर्चा में रहीं.
2016 में रश्मि-लक्ष्य के अफयेर की खबरें पहली बार उड़ी थीं. दोनों टीवी शो अधूरी कहानी हमारी के सेट पर मिले थे. जहां लक्ष्य लीड रोल में थे और रश्मि स्पेशल अपीयरेंस में दिखी थीं. खबरें थीं कि सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं.
इसी दौरान रश्मि नंदिश संधु संग तलाक के तनाव से गुजर रही थीं. सेट पर लक्ष्य रश्मि को कंफर्ट फील कराते थे.
रश्मि-लक्ष्य सेट पर काफी समय साथ में बिताते थे. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लक्ष्य-रश्मि के ब्रेकअप के सच का खुलासा किया. दोनों के प्यार में सबसे बड़ी अड़चन बना उनके बीच उम्र का फासला. एक्ट्रेस की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं.
लक्ष्य रश्मि से 10 साल छोटे थे. कहा गया कि रश्मि को उनके परिवार ने 2 ऑप्शन दिए थे. या तो वो लक्ष्य को छोड़ दें या फिर घर. प्यार में पड़ी रश्मि ने लक्ष्य को चुना.
बेघर होने की वजह से रश्मि की मुश्किल बढ़ गई थीं. एक्ट्रेस को मुंबई के लोखंडवाला में किराए पर अपार्टमेंट लेना पड़ा.
2017 में लक्ष्य के एक्ट्रेस अदिति गुप्ता संग नजदीकियां बढ़ने की खबरें आईं. इसके बाद लक्ष्य-रश्मि अलग हुए, हालांकि इसकी वजह अदिति नहीं थीं.
दोनों का ब्रेकअप काफी गंदा हुआ था. स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी दी थी. जिसके मुताबिक, रश्मि ने लक्ष्य से कुछ चीजों के बारे में छुपाया था.
अपने घर हुई हाउस पार्टी में जब लक्ष्य एक्ट्रेस से इस बारे में बात करने गए तो उनके बीच काफी बहसबाजी हुई. बात इतनी बढ़ी कि लक्ष्य ने गुस्से में रश्मि के सामने शराब की बोतल तोड़ दी थी.
इस लड़ाई के बाद वे हमेशा के लिए अलग हो गए. आजकल अरहान खान के साथ रश्मि का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है. दोनों बिग बॉस हाउस में लॉक हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM