हाल ही में बिग बॉस 13 में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, घर में रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच बढ़ रही नजदीकियां अचानक अरहान के एक राज़ के कारण दूरियों में बदल गई. शो के होस्ट सलमान खान ने इस सच का खुलासा किया था. लेकिन अब लगता है रश्मि और अरहान सारे गिले-शिकवे भूलाकर एक नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.
2/8
दरअसल, पिछले एक एपिसोड में रश्मि अरहान को उसके बच्चा होने की बात छुपाने के लिए माफ करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं रश्मि वीडियो में अरहान की तारीफ कर रही हैं और इस बीच उन्हें आई लव यू कहते हुए भी नजर आईं.
3/8
इस वीडियो में रश्मि अरहान से अपने दिल की बात खुलकर कहती नजर आ रही हैं. रश्मि कहती हैं कि वह बहुत जंगली लड़की हैं. उन्हें संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन वह (अरहान) उन्हें बहुत अच्छे तरीके से हैंडल करते हैं. अरहान का नेचर उनके प्रति बहुत शांत और सुलझा हुआ है.
Advertisement
4/8
वीडियो में असीम रियाज भी सामने ही खड़े हैं. उनके कहने पर रश्मि अरहान को आई लव यू कहती हैं और यह भी कहती हैं कि अरहान उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी घटना है. इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले से लगाते हैं.
शो में इससे पहले अरहान और रश्मि के बीच तगड़ी लड़ाई हो गई थी. पिछले दिनों अरहान ने रश्मि के फाइनेंशियल स्टेटस को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि रश्मि आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं और उस वक्त उन्होंने रश्मि की मदद की थी.
6/8
हालांकि रश्मि के भाई गौरव ने अरहान की बातों को गलत बताते हुए कहा कि
रश्मि कभी ऐसे हालात में नहीं थी.
7/8
गौरव ने कहा कि अरहान इस तरह की बातें
नेशनल टेलीविजन पर बोलकर रश्मि की इमेज खराब कर रहा है.
8/8
खैर दोनों के बीच सच में नई शुरुआत हो रही है या ये फिर कोई नया ड्रामा है, यह तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.