scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 1/10
बॉलीवुड में दस साल पहले 2010 में एक नए चेहरे की एंट्री हुई थी और वो थे रणवीर सिंह. अपनी शानदार डेब्यू के बाद रणवीर ने तेजी से इंडस्ट्री में पैर जमाना शुरू कर दिया. पहली फिल्म बैंड बाजा बारात में उनके कूल लुक ने सभी को खासा प्रभावित किया था. फिर रणवीर ने इन दस सालों के अंतराल में मुराद और ख‍िलजी जैसे कुछ ऐसे शानदार कैरेक्टर निभाए. आइए 6 जुलाई को रणवीर सिंह के 35वें जन्मदिन पर जानें उनके कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में.   

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 2/10
लेडीज वर्सेज रिकी बहल रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म थी. इसमें रणवीर ने एक कॉन आर्ट‍िस्ट का किरदार निभाया था. इसमें वे अलग-अलग लड़क‍ियों के साथ फर्ल्ट कर उनके पैसे ऐंठते दिखाए गए. फिल्म में उन्होंने एक हैंडसम, रिच और कूल लड़के का किरदार निभाया था.

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 3/10
लूटेरा बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में से एक है. भले ही यह बॉक्स ऑफ‍िस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई लेक‍िन फिल्म को क्रिट‍िक ने काफी सराहा. इसमें रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस बेहतरीन थी. वैसे तो रणवीर ने इसमें भी एक कॉन आर्ट‍िस्ट का रोल प्ले किया है लेक‍िन इसमें वे एक शांत, समझदार और भावनाओं के प्रति ईमानदार इंसान के रोल में नजर आए हैं.  

Advertisement
बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 4/10
2013 में आई गोलियों की रासलीला: रामलीला में रणवीर सिंह ने राम रजाड़ी का रोल प्ले किया था. फिल्म में जिद्दी, बदमाश पर बेहद प्यार करने वाले प्रेमी के किरदार में वे खूब जंचे.

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 5/10
2019 में रिलीज रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय सुपरहिट मूवी है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली है. फिल्म में रणवीर ने मुंबई के स्लम एरिया में रहने वाले मुराद की उम्दा एक्ट‍िंग की है. उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिया गया था.

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 6/10
दीप‍िका पादुकोण के साथ फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह ने बाजीराव के कैरेक्टर में जान डाल दी थी. मराठा एक्सेंट के साथ तलवारबाजी और चाल ढाल, रणवीर ने इस कैरेक्टर में ढलने के लिए अपनी ओर से पूरी कोश‍िश की थी और वे कामयाब भी हुए. उनका यह रोल यादगार रोल में से है.

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 7/10
सिंबा में पुलिस अफसर के किरदार में रणवीर सिंह ने काफी अच्छी एक्ट‍िंग की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 8/10
रणवीर सिंह के कैरैक्टर्स की लिस्ट में जो सबसे ऊपर आता है वो है पद्मावत फ‍िल्म के ख‍िलजी का रोल. इस नेगेट‍िव क‍िरदार को जिस तरह से रणवीर ने प्ले किया, वो शायद ही कोई और निभा पाता. उन्होंने एक्ट‍िंग ही नहीं बल्क‍ि एक्सप्रेशन में भी कोई कमी नहीं की. फिल्मों के लीड हीरो से हटकर एक विलेन की भूमिका में भी उन्होंने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. इसे उनके अब तक के बेस्ट कैरेक्टर के तौर पर गिना जाता है.

बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 9/10
जल्द ही उनकी फिल्म 83 आने वाली है. इस फिल्म में रणवीर, क्रिकेटर कप‍िल देव के रोल में नजर आने वाले हैं. फिलहाल फिल्म तो रिलीज नहीं हुई है पर इसमें रणवीर का लुक, यंग कप‍िल की याद दिलाता है. इसके अलावा रणवीर, जयेश भाई जोरदार नाम की एक और फिल्म में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है.  

Advertisement
बैंड बाजा बारात के साथ मारी एंट्री, हर रोल में हिट बॉलीवुड का बाजीराव
  • 10/10
रणवीर सिंह ने पर्दे पर वैसे तो कई किरदार निभाए हैं और लोगों का दिल भी जीता है. लेक‍िन हकीकत में भी वे अपने जॉली नेचर और फैशनेबल किरदार से लोगों का अटेंशन खींचते रहते हैं. अटपटे कपड़े पहनकर वे कई बार बाहर स्पॉट किए गए हैं. मजेदार बात तो ये है कि उनके इस स्टाइल को भी लोग पसंद करते हैं.   

Advertisement
Advertisement