नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई और पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तरफ पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट है और दूसरी तस्वीर में बिकिनी पहने स्लिम नेहा धूपिया. नेहा ने इस पोस्ट के साथ रोडीज के नए एपिसोड्स का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जहां वे अपने बढ़े वजन के बारे में बात करती दिखीं.
वीडियो में रोडीज के ऑडिशन राउंड में नेहा कंटेस्टेंट से अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए बताती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. उन्हें एक बार को ऐसा भी लगा था कि उनकी नौकरी चली जाएगी.
नेहा ने कहा- मैं प्रेग्नेंसी के दौरान भी टास्क कर रही थी. सब मेरे आसपास थे. अगले साल मेरा 23 किलो वजन बढ़ गया था. मुझे लगा था कि मेरी नौकरी चली जाएगी.
''ये सब इंक्लूजिविटी है. लेकिन एमटीवी ने मुझे अपने शो में लिया, चाहे जो कुछ भी हो गया हो. मैं रोडीज में फिर से आई, चाहे कुछ भी हुआ. इस चेहरे के आगे भी बहुत कुछ होता है.''
इस वीडियो और थ्रोबैक तस्वीरों के साथ नेहा धूपिया ने लंबा नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने कहा- अपनी 5 साल पुरानी उस फोटो को याद करें जो आपको अपने हालिया वजन के बारे में बुरा महसूस कराती है. इसी शख्स ने 5 साल पहले अपने वजन के बारे में कुछ और बुरा फील किया होगा. हम यूं ही अयोग्य महसूस करते हैं.
नेहा ने आगे लिखा- अपने और अपने शरीर के प्रति दयालु रहें, यह केवल एक ही है जो आपको मिला है. मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा. अपनी स्किन को लेकर सहज होने और उसपर गर्व करने में समय लगा. अगर आप इसे पढ़ रहे हैं, तो जितना समय मैंने बर्बाद किया है, उतना आप ना करें. आपके वजन का पैमाना आपको परिभाषित नहीं करता है, आप करते हैं.
नेहा धूपिया के इस पोस्ट और खास मैसेज से लोग प्रेरणा ले रहे हैं. नेहा के इस पोस्ट और वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. नेहा 2016 से रोडीज का हिस्सा हैं.
नेहा की पर्सलन लाइफ की बात करें तो वे और उनके पति अंगद बेदी इन दिनों पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. बेटी मेहर के साथ वे ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं.
नेहा और अंगद ने 10 मई 2018 को गुपचुप तरीक से शादी की थी. दोनों की सीक्रेट वेडिंग ने फैंस को सरप्राइज किया था.
नेहा ने 18 नवंबर को अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया था. नेहा और अंगद इंस्टा पर अक्सर बेटी की तस्वीरें शेयर करते हैं. लेकिन वे बेटी का चेहरा नहीं दिखाते.
PHOTOS: INSTAGRAM