राणा दग्गुबाती ने बाहुबली और बाहुबली 2 फिल्म के लिए जबरदस्त बॉडी बनाई थी. फिल्म में उन्होंने भल्लाल देव का किरदार निभाया था. लेकिन उनके हाल का बॉडी ट्रांफॉर्मेशन देखा जाए तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. दग्गुबाती को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे पहले की अपेक्षा अब बहुत दुबले लग रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने नई फिल्म के लिए अपना वजन काफी कम किया है.
राणा दग्गुबाती आखिरी बार एनटीआर की बायोपिक में नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. रिपोर्ट्स की मानें तो राणा Virata Parvam 1992 फिल्म में नजर आएंगे.
विराट पर्व 1992 फिल्म में राणा के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में अपने कैरेक्टर के लिए दग्गुबाती ने वजन काफी कम किया है.
एनटीआर की बायोपिक में भी राणा स्लिम नजर आए थे. इस फिल्म में राणा ने एनटी रामाराव का किरदार निभाया था. इस फिल्म का निर्देशन कृष ने किया था. विराट पर्व 1992 को वेणु दुगोला डायरेक्ट करेंगे.
बताया जा रहा है कि यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इसमें खूब सारे एक्शन सीक्वेंस को भी फिल्माया जाएगा. कुछ महीने पहले इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी. फिल्म को लेकर काम शुरू हो चुका है.
विराट पर्व 1992 फिल्म के अलावा राणा दग्गुबाती कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में हाथी मेरे साथी फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसमें एक्टर विष्णु विशाल भी उनके साथ नजर आएंगे.
हाथी मेरे साथी को तेलुगू, तमिल के साथ हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के निर्देशक प्रभू सोलोमन हैं. आनंद एल राय इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी का रीमेक बताया जा रहा है.
गौरतलब है बाहुबली के पहले और दूसरे पार्ट में दग्गुबाती के भल्लाल देव किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने उन्हें बड़ी पहचान थी. दग्गुबाती साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी काफी सक्रिय हैं.