रामानंद सागर की रामायण को देखने में जितना मजा आया था, अब लोगों को उससे जुड़े किस्से जानने में और ज्यादा इंट्रेस्ट आ रहा है. एक्टर सुनील लहरी लगातार फैंस के साथ शो से जुड़े कई किस्से शेयर कर रहे हैं.
इस बार भी सुनील लहरी ने वीडियो शेयर कर एक मजेदार किस्सा बताया है. सुनील लहरी बताते हैं कि एक बार शूटिंग के समय किसी ने पीछे से उनकी टांग पकड़ ली और कुत्ते की आवाज निकाली.
अब क्योंकि सुनील लहरी आगे देख रहे थे, इसलिए उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि वो कौन है. सुनील बताते हैं कि वो काफी डर गए थे. उन्होंने बताया कि बचपन में भी उन्हें कुत्ते के काटने के चलते 14 इंजेक्शन लगे थे.
लेकिन बाद में ये पता चला कि ये काम संजय जोग का था जिन्होंने सीरियल में भरत का रोल निभाया. अब सुनील लहरी ने बदला लेने की ठानी. उन्होंने उन चरण पादुकाओं के नीचे डबल टेप लगा दी जो भरत को शूटिंग के समय अपने सिर पर उठानी थी.
इसके चलते वो चरण पादुकाएं संजय जोग के हाथ पर ही चिपक गईं और उन्हें उसे निकालने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ी. सुनील लहरी बताते हैं कि ऐसे प्रैंक सेट पर होते रहते थे क्योंकि मनोरंजन का कोई और साधन नहीं होता था.
बता दें कि इस समय स्टार प्लस पर रामायण का फिर प्रसारण शुरू हुआ है. डीडी के बाद स्टार प्लस पर भी दर्शक इस सीरियल को खूब पसंद कर रहे हैं.