scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्यों असलम खान ने रामायण में निभाए सबसे ज्यादा रोल? प्रेम सागर ने बताया

क्यों असलम खान ने रामायण में निभाए सबसे ज्यादा रोल? प्रेम सागर ने बताया
  • 1/6
रामानंद सागर की रामायण में वैसे तो हर कलाकार ने दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार रहे हैं जिन्होंने रोल तो छोटे किए, लेकिन दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई.
क्यों असलम खान ने रामायण में निभाए सबसे ज्यादा रोल? प्रेम सागर ने बताया
  • 2/6
ऐसे ही एक कलाकार हैं असलम खान जिन्होंने रामायण में एक नहीं बल्कि कई रोल निभाए. दर्शकों ने उन्हें कभी राक्षस के रूप में देखा तो कभी समुद्रदेव के रूप में. कभी वो साधु बन गए तो कभी वानर.


क्यों असलम खान ने रामायण में निभाए सबसे ज्यादा रोल? प्रेम सागर ने बताया
  • 3/6
लेकिन सभी के मन में ये सवाल हमेशा से रहा है कि रामायण जो इतना सफल सीरियल था, उसे ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी कि एक ही कलाकार से इतने रोल करवाने पड़ गए.
Advertisement
क्यों असलम खान ने रामायण में निभाए सबसे ज्यादा रोल? प्रेम सागर ने बताया
  • 4/6
अब प्रेम सागर ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक सीमित बजट और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया था. वो कहते हैं- कई कलाकारों को हमने मासिक पेरोल पर रखा था, इसी के चलते असलम खान के खाते में इतने सारे किरदार आए.
क्यों असलम खान ने रामायण में निभाए सबसे ज्यादा रोल? प्रेम सागर ने बताया
  • 5/6
अब असलम खान का ये अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक तरफ उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं तो वहीं उनके नाम पर कई मीम्स भी बन रहे हैं. हर मीम लंबे समय तक वायरल हो रहा है.
क्यों असलम खान ने रामायण में निभाए सबसे ज्यादा रोल? प्रेम सागर ने बताया
  • 6/6
असलम खान ने एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि उनकी एक्टिंग में रुचि नहीं थी. उन्होंने रेलवे के लिए असिस्टेंट ड्राइवर का फॉर्म भरा था. रेलवे से कॉल लेटर भी आ गया था. लेकिन उनके पिता ने कहा था प्राइवेट में ट्राई करो.
Advertisement
Advertisement