scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुनील लहरी के अलावा ये कलाकार बने लक्ष्मण, जानिए कितने रहे सफल

सुनील लहरी के अलावा ये कलाकार बने लक्ष्मण, जानिए कितने रहे सफल
  • 1/6
रामायण में हर कोई राम-सीता की बात तो करता है. लेकिन बिना लक्ष्मण तो राम भी अधूरे हैं और रामायण भी कभी सार्थक नहीं हो सकती. रामायण में लक्ष्मण का किरदार सबसे अहम किरदारों में गिना जाता है. इस किरदार को निभाने का कई कलाकारों को सौभाग्य मिला है.
सुनील लहरी के अलावा ये कलाकार बने लक्ष्मण, जानिए कितने रहे सफल
  • 2/6
सुनील लहरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रामानंद सागर की रामायण में सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. उन्होंने ऐसी बेमिसाल एक्टिंग की कि लोगों के दिल में वो हमेशा के लिए बस गए. लोगों ने उन्हें उनके असल नाम से कम और लक्ष्मण के रूप में ज्यादा पहचाना.
सुनील लहरी के अलावा ये कलाकार बने लक्ष्मण, जानिए कितने रहे सफल
  • 3/6
कई सालों बाद छोटे पर्दे पर आनंद सागर भी रामायण लेकर आए थे. इस रामायण को भी काफी सफल माना जाता है. शो में लक्ष्मण के रोल में अंकित अरोड़ा नजर आए थे. अब ये कहा जाए कि उन्होंने सुनील लहरी जैसा काम किया तो ये गलत होगा, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई थी.
Advertisement
सुनील लहरी के अलावा ये कलाकार बने लक्ष्मण, जानिए कितने रहे सफल
  • 4/6
इस समय एंड टीवी पर फिर 'रामायण- जीवन का आधार' का प्रसारण शुरू हुआ है. शो में लक्ष्मण के रूप में दर्शकों से नील भट्ट रूबरू हुए थे. इस रामायण को कभी दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला. इसके चलते लोगों ने नील भट्ट के किरदार को भी ज्यादा तवज्जो नहीं दी. नील लक्ष्मण के किरदार में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए.
सुनील लहरी के अलावा ये कलाकार बने लक्ष्मण, जानिए कितने रहे सफल
  • 5/6
अब ऐसा नहीं है कि सिर्फ रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण का किरदार देखने को मिला हो. सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में भी रामायण कथा देखने को मिली थी. शो में अरुण मंडोला ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. अब क्योंकि इस शो की पॉपुलैरिटी बढ़िया रही, इसलिए अरुण को भी बतौर लक्ष्मण दर्शकों ने स्वीकार किया.
सुनील लहरी के अलावा ये कलाकार बने लक्ष्मण, जानिए कितने रहे सफल
  • 6/6
कई साल पहले संजय खान भी जय हनुमान के नाम से एक सीरियल लाए थे. उस सीरियल को दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता मिली थी. सीरियल में उस समय लक्ष्मण के रोल में मनीष खन्ना नजर आए थे. ये वो दौर था जब मनीष खन्ना बतौर अभिनेता ज्यादा नहीं जाने जाते थे, ऐसे में इस रोल ने उन्हें एक अलग पहचान दी थी. उन्होंने लक्ष्मण के रोल के साथ न्याय किया था.

(YOU TUBE GRAB)
Advertisement
Advertisement