scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी

मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी
  • 1/7
रामानंद सागर की रामायण का हर किरदार लोगों के दिल में बस चुका है. हर किसी ने दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ी है. रामायण में ऐसा ही एक किरदार था कैकेयी का जो एक्ट्रेस पद्मा खन्ना ने निभाया था.

(SAGAR ARTS- YOUTUBE GRAB)
मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी
  • 2/7
एक्ट्रेस पद्मा खन्ना को लोग आज भी कैकेयी के रूप में ही याद रखते हैं. रामायण में उनका अभिनय इतना खूबसूरत था कि उस किरदार में लोगों ने हमेशा उन्हीं को याद किया. लेकिन पद्मा खन्ना का रामायण तक का सफर इतना आसान नहीं था.

(SAGAR ARTS- YOUTUBE GRAB)

मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी
  • 3/7
बता दें कि पद्मा खन्ना ट्रेंड कथक डांसर हैं. उन्होंने बचपन में बिरजू महाराज से कथक सीखा था. फिर एक बार उनके डांस पर अभिनेत्री वैजयंती माला की नजर पड़ी और उन्होंने पद्मा को मुंबई जाने की सलाह दी.

Advertisement
मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी
  • 4/7
मुंबई आने के बाद पद्मा ने छोटी-मोटी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने फिल्म बीवी और मकान से अपना डेब्यू किया. इसके बाद पद्मा ने और भी कई फिल्में की लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो वो चाहती थीं.
मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी
  • 5/7
लेकिन फिर अमिताभ बच्चन की एक फिल्म से पद्मा खन्ना का फिल्मी करियर चमक गया. उन्होंने फिल्म सौदागर में एक फेमस गाना सजना है मुझे किया था. उस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने उनकी पिटाई भी की थी. फिल्म का वो सीन आज भी दर्शकों को याद है.

मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी
  • 6/7
सिर्फ यही नहीं पद्मा खन्ना फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी की बॉडी डबल तक बनी थी. अब हुआ यूं था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी की तबीयत खराब हो गई थी. इसे देखते हुए पद्मा खन्ना को उनका बॉडी डबल बना दिया गया था.

इसके बाद आया 80 का दशक और पद्मा खन्ना के खाते में आई रामानंद सागर की रामायण. रामायण के जरिए पद्मा खन्ना ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था. लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि खुद पद्मा ने कैकेयी का किरदार निभाने से मना कर दिया था.

(SAGAR ARTS- YOUTUBE GRAB)
मीना कुमारी की बॉडी डबल, अमिताभ की हीरोइन, ये एक्ट्रेस बनी रामायण में कैकेयी
  • 7/7
पद्मा खन्ना को लगता था कि कैकेयी का किरदार काफी नेगेटिव था. लेकिन रामानंद सागर ने उन्हें कुछ ऐसा बोला कि फिर पद्मा खन्ना कभी मना नहीं कर पाईं.

 रामानंद सागर ने बोला था- रामायण में लोग किसी को भी भूल सकते हैं लेकिन कैकेयी कोई कभी नहीं भूल सकता. उनका ये कथन सच साबित भी हुआ क्योंकि ऐसा कई बार सुना गया कि कई लोगों ने उस जमाने में पद्मा खन्ना से नफरत करनी शुरू कर दी थी. कारण सिर्फ इतना था कि वो कैकेयी थीं.

(SAGAR ARTS- YOUTUBE GRAB)
Advertisement
Advertisement