सिर्फ यही नहीं पद्मा खन्ना फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी की बॉडी डबल तक बनी थी. अब हुआ यूं था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी की तबीयत खराब हो गई थी. इसे देखते हुए पद्मा खन्ना को उनका बॉडी डबल बना दिया गया था.
इसके बाद आया 80 का दशक और पद्मा खन्ना के खाते में आई रामानंद सागर की
रामायण. रामायण के जरिए पद्मा खन्ना ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था. लेकिन
ये बात कम ही लोगों को पता है कि खुद पद्मा ने कैकेयी का किरदार निभाने से
मना कर दिया था.
(SAGAR ARTS- YOUTUBE GRAB)