प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने फैसले का स्वागत किया है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक कदम आगे बढ़कर 4 मई की पहले से ही तैयारी कर ली है.
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की हैं. फोटो में वो किसी खूबसूरत बीच पर नजर आ रही हैं. फोटो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है.
फोटो को शेयर करते हुए सनी लियोनी लिखती हैं- 4 मई के सपने देख रही हूं. अब फोटो से साफ है कि सनी भी चाहती हैं कि देश जल्द इस कोरोना से जंग जीते जिससे फिर ये लॉकडाउन खुले और जिंदगी पटरी पर लौटे.
इस समय सोशल मीडिया पर सनी का ये अंदाज वायरल हो रहा है. उन्हें ये फोटो शेयर करे ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन मात्र कुछ घंटो में उनकी तस्वीर को 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वैसे सनी की हर फोटो सोशल मीडिया पर इसी अंदाज में ट्रेंड करती है.
इस समय जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा है, तब सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए फैंस को अपना सिग्नेचर स्टेप भी सिखाया था. उस वीडियो को फैंस ने खासा पसंद किया था.
बता दें कि इस समय सनी लियोनी अपने घर में ही कैद हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है कि वो इस लॉकडाउन में बोर हो रही हैं. इसके चलते वो फैंस से बातचीत कर अपना मनोरंजन कर रही हैं.
फिल्मों की बात करें सनी लियोनी ने साल 2012 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उस फिल्म के बाद उन्होंने और भी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता सनी को बतौर डांसर मिली है. उनके डांसिंग स्किल्स की हर कोई तारीफ करता है.
(INSTAGRAM)