scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय

स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 1/9
राजीव सेन और उनकी पत्‍नी चारु असोपा एक बार फिर हनीमून एन्जॉय करने स्‍व‍िटजरलैंड रवाना हो गए हैं. पिछले दिनों चारु और राजीव के बीच अनबन और पैचअप की खबरों के बाद अब ये तस्‍वीरें उनके रोमांट‍िक वेकेशन की जानकारी दे रहे हैं.
स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 2/9
चारु और राजीव ने अपने इंस्‍टाग्राम पर ये तस्‍वीरें शेयर करते हुए हैशटैग हनीमून कोट किया है. स्‍विजरलैंड की खूबसूरत वादियों में एन्जॉय करते राजीव और चारु परफेक्‍ट कपल गोल्‍स दे रहे हैं.
स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 3/9
फोटोज शेयर कर राजीव और चारु ने लिखा, "स्‍व‍िजरलैंड के साथ प्‍यार में ". चारु ने अपने इंस्‍टाग्राम पर कुछ और भी खूबसूरत फोटोज शेयर की है.
Advertisement
स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 4/9
इस फोटो में दोनों स्‍व‍ि‍जरलैंड के जरमैट मैटरहॉर्न में हैं. रेड ड्रेस और ओवर कोट में चारु खूबसूरत लग रही हैं.
स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 5/9
दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्‍ट‍िव हैं. फैंस के लिए उनकी फोटोज किसी तोहफे से कम नहीं है.

स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 6/9
दोनों ने स्‍व‍ि‍टजरलैंड के सड़कों पर घूमते हुए वीडियोज भी शेयर किए हैं. तस्‍वीरों से यह साफ है कि दोनों वहां के सुहाने मौसम का जमकर लुत्‍फ उठा रहे हैं. 
स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 7/9
पिछले दिनों 11 अगस्‍त को राजीव के बर्थडे पर उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. दोनों ने एक रेस्‍टोरेंट में डिनर किया और केक काटा. चारु ने राजीव के लिए इंस्‍टाग्राम पर रोमांट‍िक पोस्‍ट भी लिखा.
स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 8/9
दोनों की तस्‍वीरें अक्‍सर ही लोगों का ध्‍यान खींचती है. रेड कलर के मैचिंग जैकेट में चारु और राजीव खूबसूरत लग रहे हैं. बैकग्राउंड में स्‍व‍िटजरलैंड का ज्‍यूरिक लेक फोटोज में चार चांद लगा रहा है.
स्‍व‍िटजरलैंड में राजीव-चारु असोपा का हनीमून, ऐसे कर रहे हैं एन्जॉय
  • 9/9
चारु और राजीव की शादी 16 जून को हुई थी. उनकी शादी गोवा में हुई थी. शादी में करीबी दोस्‍त और घरवाले शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ने दार्जिलिंग और थाइलैंड में क्‍वालिटी टाइम बिताया था.


फोटोज- इंस्‍टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement