एक्शन कॉमेडी फिल्म 'खिलाड़ी 786' 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार, असिन और जर्मन मॉडल क्लॉडिया फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में फिल्म के गानों पर तीनों जमकर थिरके.
'खिलाड़ी' अक्षय कुमार असिन के साथ इस मौके पर पहुंचे. असिन गुलाबी सूट में नजर आईं जबकि अक्षय कुमार ग्रे टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे.
फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म 'तलाश' से 'खिलाड़ी 786' को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
इस म्यूजिकल इवेंट के दौरान अक्षय कुमार और असिन काफी मस्ती करते नजर आए. 'खिलाड़ी' अक्षय ने सुपरमैन बनने की भी कोशिश की.
फिल्म का गाना 'बलमा' काफी हिट हो रहा है. इस गाने में अक्षय क्लॉडिया के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे.
इस इवेंट के दौरान 'खिलाड़ी 786' के गाने 'खिलाड़ी भइया', 'लोनली सॉन्ग' और 'लॉन्ग ड्राइव' पर तीनों ने जमकर डांस किया.
इस इवेंट का कॉलेज के छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया.
अक्षय कुमार ने समां बांधे रखा और लोगों का खूब मनोरंजन किया.
क्लॉडिया ने 'बलमा' गाने के कई स्टेप स्टेज पर लोगों को दिखाए.
इस दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म की ऑडियो सीडी भी दर्शकों के बीच लुटाई.
अक्षय कुमार 'खिलाड़ी भइया' पर भी जमकर थिरके.
क्लॉडिया के साथ थिरकने के साथ-साथ अक्षय ने असिन के साथ भी स्टेज पर जलवे बिखेरे.
दोनों ने फिल्म के रोमांटिक गाने पर परफॉर्म किया.
असिन के साथ भी मिलकर अक्षय कुमार ने स्टेज पर जमकर डांस किया.
इस इवेंट में परफॉर्म करने दौरान अक्षय बिल्कुल अपने 'खिलाड़ी लुक' में नजर आए.
अक्षय कुमार की एंट्री भी खिलाड़ी स्टाइल में हुई. अक्षय मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे.
बाइक पर 'खिलाड़ी भइया' काफी जंच रहे थे.
असिन इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
हाउसफुल-2 के बाद एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए असिन अक्षय कुमार के साथ बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
कुछ समय पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' काफी हिट रही थी. अक्षय को उम्मीद है कि दर्शकों को उनकी ये फिल्म भी काफी भाएगी.
क्लॉडिया ब्लैक कलर की शॉर्ट शाइनी स्कर्ट में नजर आईं, इसके साथ उन्होंने शाइनी टॉप पहन रखा था.
क्लॉडिया जर्मन मॉडल हैं और इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी.
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
आशीष आर. मोहन के निर्देशन में बनी 'खिलाड़ी 786' सात दिसम्बर को प्रदर्शित होगी.
असिन फिल्म में 'मराठी मुल्गी' की भूमिका में नजर आएंगी. आसिन ने कहा कि उन्हें यह किरदार निभाने में काफी मजा आया.
गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया को यकीन है कि फिल्म 'खिलाड़ी 786' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने वाली अक्षय कुमार की एक और फिल्म होगी.
हिमेश ने कहा, 'मिथुन दा और अक्षय की जोड़ी हमेशा से हिट रही है. मिथुन जी एक दिग्गज स्टार हैं. वह फिल्म में असिन के बड़े भाई तात्या तुकाराम का किरदार कर रहे हैं, जो एक डॉन है और असाधारण काम करता है.'
अक्षय और हिमेश ने फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से किया है, वहीं अक्षय फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं.